18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौरी लड़के के प्यार में पागल हुई अमेरिकी मॉडल, अपना घर छोड़ रचाएगी शादी

जब युवती के घर वाले नहीं माने तो उसने अपनों को भी छोडऩे का फैसला ले लिया। न्यू जर्सी की ये मॉडल अकेली इंडिया आकर 3 अप्रैल को शादी रचाने जा रही है।

2 min read
Google source verification
amerika.jpg

महू. अमेरिका की एक मॉडल को सनातन धर्म इतना पसंद आया कि उसने मध्यप्रदेश के एक लड़के से शादी करने का फैसला ले लिया, जब युवती के घर वाले नहीं माने तो उसने अपनों को भी छोडऩे का फैसला ले लिया। न्यू जर्सी की ये मॉडल अकेली इंडिया आकर 3 अप्रैल को शादी रचाने जा रही है। आश्चर्य की बात तो ये है कि ये दोनों कभी आपस में मिले नहीं है, लेकिन अब सात जन्मों के रिश्ते में बंधने जा रहे हैं।


न्यू जर्सी की मॉडल और महू के यूट्यूबर की यह प्रेम कहानी अनूठी है। एक-दूसरे से कभी मिले नहीं, लेकिन जीवनसाथी बनने जा रहे हैं। इस प्रेम कहानी के मूल में भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति का भाव है। युवती को सनातन धर्म से लगाव है और भारतीय परिवार की बहू बनकर वह जीवनभर श्रीकृष्ण रंग में रंगी रहना चाहती हैं। 3 अप्रैल को महू में भक्तिभाव की यह प्रेम कहानी सात फेरे लेगी।

ऐसे शुरू हुई मोहब्बत
किशनगंज निवासी 41 वर्षीय रजत कृष्ण दास और न्यू जर्सी (अमरीका) की 31 वर्षीय सिंचिया प्रेट्स की करीब तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। बातें करते-करते प्यार हुआ और शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों तीन अप्रैल को महू स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में शादी करेंगे। रजत इस्कॉन मंदिर से जुड़े हैं और यूट्यूबर हैं। सिंचिया मॉडल और स्कूल टीचर हैं। दोनों का मिलन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के चलते हो रहा है। खास बात यह है कि दोनों अभी तक प्रत्यक्ष रूप से मिले नहीं हैं। रजत ने बताया कि हमारी दोस्ती इस्कॉन मंदिर के ग्रुप से शुरू हुई थी। हम बातें करते थे। सिंचिया को मेरी कृष्ण भक्ति पसंद आ गई। भगवान श्रीकृष्ण ने हमें मिलवाया है।

यह भी पढ़ें : स्कूल जाने से पहले दौड़ती थी बेटी, वर्दी में लौटी तो घोड़े पर बिठाकर निकाला जुलूस

अकेली आ रही सिंचिया
भारतीय संस्कृति से प्रभावित सिंचिया शादी के लिए अकेली महू आ रही हैं, क्योंकि उनके परिजन इस शादी के खिलाफ हैं। रजत का कहना है कि सिंचिया के पिता ने शादी और हिंदू धर्म अपनाने का विरोध किया था। इसके बाद उसने घर छोड़ दिया और अकेली रह रही हैं। सिंचिया 6 साल से इस्कॉन ग्रुप से जुड़ी हैं। हम दोनों वर्ष 2019 में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना की पहली लहर के कारण फ्लाइट कैंसल हो गई। वर्ष 2021 में सिंचिया नेपाल आई थी, तब भी शादी करने का प्लान था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण शादी नहीं हो सकी थी, लेकिन अब जल्द ही वे शादी के बंधन में बंध जाएंगे।