
Black Deer Hunting : भोपाल में आयोजित 4 दिवसीय इज्तिमा में शामिल होकर मुंबई लौट रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल उनकी कार से 60 किलों मांस बरामद किया गया है। मांस की पैकेट पर काली हड्डी लिखे होने के चलते पुलिस को शक है कि काले हिरण का शिकार(Black Deer Hunting) किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों को कोर्ट पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है।
वन विभाग की टीम ने सोमवार देर रात पुलिस के साथ मिलकर किशनगंज क्षेत्र में लग्जरी कार से 60 किलो मांस(Black Deer Hunting) जब्त किया है। इस कार में मुंबई निवासी तीन लोग थे जो भोपाल से मुंबई जा रहे थे। जब्त मांस को लैबोरेट्री जांच के लिए जबलपुर और हैदराबाद भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच में मांस हिरण के होने का पता चला है, लेकिन अफसरों ने पुष्टि नहीं की है। वन विभाग की टीम मांस बेचने वाले की तलाश कर रही है।
फॉरेस्ट के महू एसडीओ कैलाश जोशी के मुताबिक वन विभाग की टीम और पुलिस को दो दिन से सूचना मिल रही थी कि भोपाल से आने वाली गाडिय़ों के जरिए मुंबई मांस ले जा रहे हैं। सोमवार देर रात घेराबंदी कर एक कार को नेशनल हाइवे पर रोका। तलाशी में कंटेनर में पैक कर रखा हुआ वन्य जीव का मांस मिला। केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बता दें कि पुलिस और वन विभाग की टीम को कार की जांच के दौरान मांस के कई पैकेट मिले जिसमें से एक पर काली हड्डी लिखा मिला। इसी वजह से पुलिस को शक है की ये मांस काले हिरण का हो सकता है। फ़िलहाल पुलिस और वन विभाग दोनों मिलकर मामले की जांच कर रही है।
वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों को कोर्ट पेश करने के बाद रिमांड पर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने भोपाल में लटेरी के किसी व्यक्ति से मांस खरीदा था। इसके बदले 20 हजार रुपए भी दिए थे।
Updated on:
04 Dec 2024 10:11 am
Published on:
04 Dec 2024 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allमहू
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
