26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अन्तर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर कूनो के खुले जंगल में छोड़े जाएंगे दो चीते

International Cheetah Day : कूनो नेशनल पार्क में आज अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस मनाया जाएगा। साथ ही चीता स्टीयरिंग कमेटी की बैठक होगी, वहीं 2 चीते खुले जंगल में भी छोड़े जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
International Cheetah Day

International Cheetah Day : कूनो नेशनल पार्क(Kuno National Park) में आज अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर कूनो वनमंडल की सभी रैंजों में रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही कूनो में चीता स्टीयरिंग कमेटी की बैठक होगी, वहीं 2 चीते खुले जंगल में भी छोड़े जाएंगे। जिन 2 चीतों को खुले जंगल में छोडऩे की तैयारी है, उनमें वायु और अग्नि नाम के चीते बताए गए हैं।

ये भी पढें - नक्सल गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगी सरकार

चीता परियोजना के संचालक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि 4 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस(International Cheetah Day) मनाया जाता है। इसी के तहत कूनो में भी चीता मित्रों द्वारा जागरूकता रैलियां निकाली जाएगी। इसके साथ ही चीता स्टीयरिंग कमेटी की बैठक भी होगी, जिसमें कमेटी के अध्यक्ष डॉ.राजेश गोपाल, एसपी यादव सहित अन्य सदस्य शामिल होंगे। वहीं पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ शुभरंजन सेन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

उज्जैन जिले को नए साल में मिलने वाला है ये बड़ा तोहफा, बदल जाएगी छात्रों की किस्मत !

शर्मा के मुताबिक बुधवार को 2 चीते भी खुले जंगल में छोड़े जा सकते हैं।उल्लेखनीय है कि कूनो नेशनल पार्क में चल रहे प्रोजेक्ट चीता के तहत वर्तमान मे 24 चीते(12 वयस्क और 12 शावक) मौजूद हैं। ये सभी बाड़ों में है, लिहाजा इन वयस्क में से 2 चीते वायु और अग्नि आज खुले जंगल में दौड़ लगा सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग