26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन जिले को नए साल में मिलने वाला है ये बड़ा तोहफा, बदल जाएगी छात्रों की किस्मत !

CM Rise School: मध्यप्रदेश को नए साल पर बड़ी सौगात देने की तैयारी चल रही है। महाकाल की नगरी उज्जैन में मार्च 2025 से पहले 6 सीएम राइज स्कूलों का लोकार्पण हो सकता है।

2 min read
Google source verification
CM Rise School

CM Rise School : मध्यप्रदेश को नए साल पर बड़ी सौगात देने की तैयारी चल रही है। महाकाल की नगरी उज्जैन में मार्च 2025 से पहले 6 सीएम राइज स्कूलों(CM Rise School) का लोकार्पण हो सकता है। जिले के डीईओ आनंद शर्मा ने बताया है कि उज्जैन में 8 सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग बनने वाली है जिसमें से 6 निर्माणाधीन है। इन निर्माणाधीन बिल्डिंग की डेड लाइन मार्च 2025 है। बता दें कि सीएम राइज स्कूलों में 1 से लेकर 12वीं क्लास तक शिक्षा निःशुल्क है। साथ ही विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा भी दी जा रही है।

ये भी पढें - कालीचरण महाराज ने गांधी के हत्यारे को बताया 'महात्मा'

नए शिक्षण सत्र पर होगी शुरुआत

पीएम राइज स्कूलों की तर्ज पर प्रदेश में सीएम राइज स्कूलों(CM Rise School) की शुरुआत की गई। अब उज्जैन में बच्चों को पढाई की सुविधा देने के लिए 8 स्कूलों का निर्माण कर रही है। इसमें से 6 स्कूलों की बिल्डिंग का काम चल रहा है। इसका काम हर हाल में मार्च 2025 से पहले पूरा करने की बात कही जा रही है। क्योंकि अगले साल अप्रैल महीने से नया शिक्षण सत्र शुरू हो जाएगा।

ये भी पढें - 100 साल से ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ टूटकर दो भागों में बंटा, खुदाई में जड़ों से निकले शिवलिंग

37 करोड़ में बनी ये बिल्डिंग

शासन की डेडलाइन से पहले जिले के बड़नगर में 37 करोड़ की लागत से एक बिल्डिंग(CM Rise School) बनकर तैयार हो चुकी है। बताया जा रहा है कि, दिसंबर के अंत या फिर जनवरी महीने में इस सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण हो सकता है। इस स्कूल में 5 हजार के ज्यादा बच्चें शिक्षा ले सकेंगे। वहीं शांति पैलेस बायपास पर दाउदखेड़ी में दूसरा सीएम राइज स्कूल 57 करोड़ की लागत से बन रहा है। इसका काम भी लगभग 80 प्रतिशत तक पूरा हो गया है। इसके अलावा तराना, घट्टिया, झारड़ा और खाचरौद में भी बिल्डिंग का काम चल रहा है।