26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कालीचरण महाराज ने गांधी के हत्यारे को बताया ‘महात्मा’

Kalicharan Maharaj : हिन्दू धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित टिपण्णी कर दी है। साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को महात्मा बता डाला।

less than 1 minute read
Google source verification
Kalicharan Maharaj controversial statement

Kalicharan Maharaj : हिन्दू धर्मगुरु कालीचरण एक बार फिर से अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में आ गए हैं। राजधानी भोपाल में नीम करौली बाबा के 125वें जन्मोत्सव के आयोजन में महंत कालीचरण महाराज भी शामिल हुए। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है। साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को महात्मा बता डाला। इससे पहले भी कालीचरण को इनके बयानों ने जेल पहुंचाया है। जानिए इन्होनें क्या कहा …

ये भी पढें - काले हिरण के शिकार की आशंका... अब कैद में मुंबई का सलमान खान, पढें क्या है मामला

गांधी नहीं गोडसे थे महात्मा

कालीचरण महाराज(Kalicharan Maharaj) ने कहा कि, 'महात्मा गांधी राष्ट्रपिता नहीं हो सकते। भारत माता करोड़ों सालों से हैं तो कोई भारत माता का पिता कैसे हो सकता है। गांधी जी महात्मा नहीं थे बल्कि नाथूराम गोडसे असली महात्मा थे। महात्मा गांधी दुरात्मा और नाथूराम महात्मा थे।' कालीचरण ने आगे कहा कि, 'रघुपति राघव राजा राम देश बचा गए नाथूराम।'

ये भी पढें - 100 साल से ज्यादा पुराना बरगद का पेड़ टूटकर दो भागों में बंटा, खुदाई में जड़ों से निकले शिवलिंग

10 बच्चें पैदा करने की अपील

महात्मा गांधी(Mahatma Gandhi) पर विवादित बयान देने के अलावा कालीचरण महाराज(Kalicharan Maharaj) ने हिन्दुओं से अपील की कि वे 10-10 बच्चें पैदा करें। साथ ही हिन्दुओं को जातिवाद मिटाकर एकजुट होने की बात भी कही।