
शार्ट गन स्टेट चैंपियनशिप : मैहर के प्रताप आदित्य ने जीता गोल्ड, भोपाल के फरहान का सिल्वर पर कब्जा
मध्य प्रदेश के महु में मंगलवार को 26वीं एमपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। इस चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के दो धुरंदर निशानेबाजों ने गोल्ड और सिल्वर मैडल जीतकर अपने-अपने शहरों समेत मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। हम बात कर रहे हैं सतना जिले के मैहर में रहने वाले प्रताप अदित्य बोस और राजधानी भोपाल में रहने वाले फरहान उल हक की। मैहर के अदित्य प्रताप ने जहां शुटिंग का हुनर दिखाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है तो वहीं राजधानी भोपाल के फरहान उल हक ने सिल्वर मेडल जीता है।
मैहर में रहने वाले प्रताप आदित्य ने स्टेट लेवल प्रतियोगिता की शार्ट गन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। यही नहीं, उन्होंने डबल ट्रैप में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। ऐसा करने वाले अदित्य मैहर के पहले निशानेबाज बन गए हैं। मैहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी रहे स्व. डीएन बोस के होनहार बेटे प्रताप आदित्य बोस नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं।
निशानेबाजों का कमाल
वहीं, राजधानी भोपाल में रहने वाले फरहान उल हक ने शार्ट गन स्पर्धा में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है। पैशे से किसानी करने वाले फरहान के पिता मोहसिन उल हक का कहना है कि, बचपन से ही उनके बेटे को निशानेबाजी का शौक रहा है। अपने इसी पसंदीदा शौक को खेल में लगाकर जी जान से वो एक मुकाम पाने के लिए जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि, इससे पहले फरहान इंदौर में आयोजित रायफल शूटिंग चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीत चुका है। वहीं, गुजरात में आयोजित प्री-नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में भी खेल चुका है।
Published on:
04 Jul 2023 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमहू
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
