
Akhilesh Yadav
मैनपुरी। सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। सपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता पूछ रही है कि आखिर ये सरकार आखिर काम कब करेगी क्योंकि अब तक ये सिर्फ योजनाओं से लेकर शहरों तक के नाम ही बदल रही है। पीएफ घोटाले के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।
सपा मुखिया ने कहा कि पूरे प्रदेश की व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त हैं। एंबुलेंस की नि:शुल्क सेवा ध्वस्त कर दी गई है। गर्भवती महिलाएं समय से अस्पताल तक नहीं पहुंच पातीं। 100 नंबर डायल करो तो 112 नंबर की गाड़ी और 112 नंबर डायल करो तो 100 नंबर की गाड़ी पहुंचती है। उन्नाव प्रकरण पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब बात विकास की होती है, तो किसान अपनी जमीन देते हैं, लेकिन उनके हक की होती है तो उन्हें लाठियां मिल रही हैं, आखिर ये कैसा राष्ट्रवाद है?
Published on:
18 Nov 2019 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
