12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, बोले किसानों को हक के बजाय मिल रहीं लाठियां, ये कैसा राष्ट्रवाद!

सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

मैनपुरी। सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। सपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता पूछ रही है कि आखिर ये सरकार आखिर काम कब करेगी क्योंकि अब तक ये सिर्फ योजनाओं से लेकर शहरों तक के नाम ही बदल रही है। पीएफ घोटाले के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:शाम को खेलते हुए गायब हो गया तीन साल का मासूम, सुबह मिला ऐसे हाल में कि परिजनों की निकल पड़ी चीख

सपा मुखिया ने कहा कि पूरे प्रदेश की व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त हैं। एंबुलेंस की नि:शुल्क सेवा ध्वस्त कर दी गई है। गर्भवती महिलाएं समय से अस्पताल तक नहीं पहुंच पातीं। 100 नंबर डायल करो तो 112 नंबर की गाड़ी और 112 नंबर डायल करो तो 100 नंबर की गाड़ी पहुंचती है। उन्नाव प्रकरण पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब बात विकास की होती है, तो किसान अपनी जमीन देते हैं, लेकिन उनके हक की होती है तो उन्हें लाठियां मिल रही हैं, आखिर ये कैसा राष्ट्रवाद है?