सपा सात सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। इसमें करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मील्कीपुर, कटेहरी, मझवां और मीरापुर शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस के हिस्से में खैर व गाजियाबाद सीट आई है। हालांकि, कांग्रेस को अपने हिस्से आईं खैर व गाजियाबाद सीटों पर भाजपा से मुकाबला करना आसान नहीं दिख रहा है। माना जा रहा है कि इसके चलते ही कांग्रेस अब दोनों सीट सपा की झोली में डालने का मन बना चुकी है।