
प्रतिकात्मक तस्वीर। इंस्टाग्राम
Love Affair: मैनपुरी से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मोहल्ला वंशीगोहरा में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद पति के शव को सिंकदराराऊ में फेंक दिया। पहचान न होने पर सिंकदराराऊ पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को इस घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक, बिछवां के सुन्नामई गांव का सुशील पुत्र शिवराम ने 11 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि उसका 30 वर्षीय भाई समीर मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वंशीगोहरा स्थित किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। वह 31 मार्च से लापता है। पुलिस ने तहरीर पर 11 दिन बाद गुमशुदगी दर्ज की।
जांच के दौरान पता चला कि समीर की पत्नी और रिंकू चौहान नाम के एक युवक के बीच इंस्टाग्राम और मोबाइल पर बातचीत होती है। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। रिंकू के कॉल डिटेल खंगाले गए तो इसकी पुष्टि भी हो गई।
पकड़े गए आरोपी रिंकू चौहान पुत्र लालमन एटा का रहने वाला है। पूछताछ में बताया कि दोनों के बीच दो साल से अफेयर चल रहा है। मीरा का पति समीर केरल में प्राइवेट नौकरी करता था। होली पर घर आया तो वापस नहीं गया। इसकी वजह से वो और मीरा एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे थे। इस परेशानी से बचने के लिए मीरा ने अपने पति समीर को मारने का प्लान बनाया। रिंकू से कहा कि उसके पति समीर को मार दे। प्लान के अनुसार, समीर को उसने तथा उसके साथी नीलेश ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। समीर को ठिकाने लगाने के बाद 15 अप्रैल को उसने तथा मीरा ने एटा में जाकर शादी कर ली।
सीओ ने बताया कि मृतक समीर की पत्नी मीरा ने पति को रास्ते से हटाने के लिए कूलर और फ्रिज खरीदने का प्लान बनाया और रिंकू तथा नीलेश को इस प्लान में शामिल कर लिया। फ्रिज और कूलर दिलाने के लिए समीर और नीलेश दोनों को एटा ले गए। एटा में ले जाकर यह दोनों समीर को कई दुकानों पर फ्रिज और कूलर दिखाते रहे। समीर को घुमाते-घुमाते इन्होंने शाम कर दी। इसके बाद अंधेरा होने पर नीलेश और रिंकू ने पत्थर से कुचलकर समीर की हत्या की और शव को रात में ही सिंकदराराऊ से पहले सड़क किनारे छोड़कर भाग निकले।
Updated on:
26 Apr 2025 10:07 am
Published on:
26 Apr 2025 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
