
मैनपुरी। श्री देवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी के कादंबरी रंगमंच पर सोमवार रात को देवी जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि पूरी रात पंडाल में बैठे लोग देवी भजनों का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में कलाकरों ने एक बाद एक माता रानी की कई भेंटें प्रस्तुत की। पंडाल में बैठे भक्त भी मातारानी की भक्ति में लीन दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें- दलितों के भारत बंद आंदोलन के बाद सामान्य और ओबीसी वर्ग के लोग उठाने जा रहे बड़ा कदम, योगी सरकार की बढ़ जाएंगी मुश्किलें
कविता पौडवाल ने गाये मां दुर्गा के भजन
कादंबरी रंगमंच पर आयोजित मातारानी के भव्य देवी जागरण का शुभारंभ डीएम प्रदीप कुमार और एसपी राजेश एस ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिले के दोनों बड़े अधिकारियों के साथ सीडीओ विजय कुमार गुप्ता भी मौजूद रहे। देवी जागरण का आगाज मुंबई से आई मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल की बेटी कविता पौडवाल ने 'बोलो सत्यम शिवम, बोलो तू सुंदरम' भजन गाकर किया। इसके बाद 'तूने मुझे बुलाया शेरों बालिये..' समेत भजन गाए। कविता पौडवाल की सुरीली आवाज में मातारानी के भजन सुनने के लिए पूरी रात कादम्बरी मंच का पंडाल भक्तों से भरा रहा।
ये भी पढ़ें- विश्व स्वास्थ्य दिवस 2018 के अवसर पर चिकित्सक चलाएंगे साइकिल, देंगे ये खास संदेश
सदर विधायक ने कराया देवी जागरण
इस बार सदर विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव ने नुमाइश मैदान में चल रहे श्री देवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी में देवी जागरण कराया। कार्यक्रम में एसडीएम सदर अमित सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि लक्षण सिंह, सीओ सिटी आरके पांडे, करहल सीओ राजेश कुमार किशन चंद्र दुवे,रोविन तिवारी, सुमित पांडे आशुतोष तिवारी समेत जनपद भर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Published on:
03 Apr 2018 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
