27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mainpuri news: मैनपुरी में सुहागरात के बाद दूल्हे की मौत, दूल्हन को इस हाल में देख उड़ गए परिजनों के होश

Mainpuri news: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बेहद ही दर्दनाक घटना हुई। सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत हो गई। घटना के बाद दुल्हन की हालत देख परिजनों के होश उड़ गए।

2 min read
Google source verification
Groom dies after honeymoon in Mainpuri

Mainpuri news: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बेहद ही दर्दनाक घटना हुई। सुहागरात के अगले दिन दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हे की मौत से घर में कोहराम मच गया। वहीं नई नवेली दुल्हन तो बेहोश हो गई। घर में शादी की खुशियां छाईं हुईं थी। मंगलगीत गाए जा रहे थे। उसी दौरान दूल्हे की मौत ने खुशियों को मातम में बदल दिया। दुल्हन की भी ऐसी हालत हो गई, कि परिजनों के होश उड़ गए। जब होश आया तो एक ही बात पूछ रही थी कि 'मेरी क्या गलती थी, ऐसा मेरे साथ क्यों हुआ'। वहीं खबर मिलते ही दुल्हन के मायके वाले भी पहुंच गए। शादी की खुशियां महज कुछ ही घंटों में मातम में बदल गईं।

घटना मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के नगला कंस गांव की है। यहां जनवेद का 21 साल का बेटा सोनू बीए का छात्र था। 11 मई को उसकी शादी किशनी थाना क्षेत्र के नगला सदा सौज गांव निवासी आरती के साथ तय हुई थी। तय मुहूर्त पर किशनी के हनुमानगढ़ी स्थित मैरिज होम में धूमधाम के साथ शादी की रस्में संपन्न हुई। इसके बाद 12 मई को वह पत्नी को विदा कराकर घर आ गया। नवेली बहू के घर आने से घर में खुशियों का माहौल था। सारा दिन घर में रिश्तेदारों आदि की मौजूदगी में कार्यकम चलते रहे।

यह भी पढ़ें: अगले 24 से 36 घंटे तक यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शनिवार की शाम सोनू इन्वर्टर का तार लगा रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। पति की यह हालत देख पत्नी ने शोर मचाया तो घरवाले दौड़ पड़े। परिजन सोनू को आनन-फानन मेडिकल कॉलेज सैफई ले गए। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। शादी वाले घर में पलक झपकते ही खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव लाया गया। रविवार को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।