7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलीशान मकानों के मंदिर, किचन और बाथरुम में शराब का भंडार!

हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से लाई करोड़ों रुपए की अवैध शराब बरामद, हाई प्रोफाइल मामला होने की आशंका।  

2 min read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

Oct 26, 2016

illicit liquor

illicit liquor

मैनपुरी. जनपद मैनपुरी में मंगलवार देर शाम पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए करोडों रूपए की गैर राज्य की शराब पकड़ी है। साथ ही भारी मात्रा में पुलिस को यहां खाली बोतल, होलोग्राम, रैपर, ढक्कन व सील करने की मशीनें भी मिली हैं।

हरियाणा और हिमाचल से लाई शराब
मैनपुरी सदर कोतवाली के मोहल्ला छपटटी में प्रभारी पुलिस अधीक्षक़ दिगम्बर कुशवाहा ने भारी पुलिस बल को लेकर छापा मारा। यहां हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब को लाकर यूपी के लेबल लगाकर शराब के ठेकों पर अबैध शराब की सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने नकली शराब बनाये जाने का भी शक जाहिर किया है।

मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गयी शराब मोहल्ले के जयप्रकाश गुप्ता, इन्द्रेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, गौरव गुप्ता के घर समेत कई घरों में पहली दूसरी और तीसरी मंजिलों में भरी थी। मुख्य आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। आखिर इतने बड़े अबैध शराब के करोबार के पीछे कौन है और इसके तार कहां— कहां से जुड़े हुए हैं, पुलिस ये जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

शराब ठेकेदार हैं आरोपी
प्रभारी पलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने सुबह से ही मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए खुद पहले अकेले कई बार जाकर रेकी की। बाद में सही मौका देख कर भारी संख्या में पुलिस बल और सीओ सिटी के साथ यहां छाप मारा तो उनके भी पैरों तले जमीन खिसक गई।

आधा दर्जन मकानों में भरी थी शराब
यहां करीब आधा दर्जन आलीशान मकानों में किचन से लेकर मंदिर और बाथरूम तक ऐसी कोई जगह नहीं थी जहां शराब न मिली हो। बताया जा रहा है कि जिनके मकानों में ये शराब मिली है उनके खुद के शराब ठेके हैं और सभी लोग गैर राज्यों से लाई गई शराब की बोतलों होलोग्राम ढक्कन और रेपर बदल कर खुद ठेकों और आसपास के ठेके पर सप्लाई किया करते थे।

देखें वीडियो:—