
मैनपुरी। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद मैनपुरी के नए पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने चार्जा संभाल लिया है। पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने पहले ही दिन अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बुजुर्गों के सम्मान, महिलाओं औऱ बच्चियों की हर हालत में सुरक्षा और फरार अभियुक्तों की धरपकड़ के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
लंबित विवेचानाओं को पूर्ण करने में तेजी लाएं
पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने भयमुक्त वातारण कायम करने के लिए सबसे पहले फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही लंबित विवेचानाओं को तेजी साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधों पर पूर्णतः अंकुश और जनता को अपराधमुक्त और भयमुक्त वातावरण देना ही उनक मुख्य लक्ष्य होगा। साथ ही एसएसपी अजय शंकर राय ने कहा कि जनता के लिए मित्र पुलिस की छवि पेश की जाएगी।
बुजुर्गों और महिलाओं की शिकायत प्राथमिकता पर
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि बुजुर्गों की हर छोटी बड़ी शिकायत को प्राथमिकता पर दर्ज कर कार्रवाई करें। बुजुर्गों को थाने में भटकना न पड़े। इसके साथ ही उन्होंने कहा महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराध पर शत प्रतिशत अंकुुश लगाने का लक्ष्य लेकर चलना है। महिलाओं और बच्चियों में किसी भी हालत में असुरक्षा का भाव न आने पाए, इनकी सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है।
जाम के दौरान किया उपद्रव तो खैर नहीं
पुलिस अधीक्षक ने जाम, प्रदर्शन के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पत्रिका से बात करते हुए बताया कि कुछ असामाजिक तत्व जाम और प्रदर्शन के दौरान जान बूझ कर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं,जिनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
इफेक्टिव पेट्रोलिंग हो लेकिन बेवजह तंग न करें
पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने कहा कि पुलिस की विजिविलिटी बढ़नी चाहिए। इफेक्टिव पेट्रोलिंग हो लेकिन बेवजह किसीको तंक न किया जाए। चेकिंग के दौरान सभी से सद्व्यवहार किया जाए लेकिन अपराधी बच कर न निकलने पाए।
Published on:
03 May 2018 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
