10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रजवाड़ा खानदान से ताल्लुख रखता है ये पुलिस अधिकारी, योगी सरकार में मिला ‘इनाम’

बालेन्दु भूषण सिंह की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में की जाती है।

2 min read
Google source verification
IPS Balendu Bhushan Singh

पीलीभीत। पीलीभीत के 74वें पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी के तबादले के बाद अब 75वें कप्तान के रूप में बालेन्दु भूषण सिंह को पीलीभीत का चार्ज मिला है। हालांकि उन्होंने अभी जनपद में आमद नहीं की है लेकिन सम्भवतः मंगलवार को चार्ज ग्रहण कर लेंगे।

यह भी पढ़ें- फिर सुलगते-सुलगते बचा कासगंज, हिंसक झड़प के दौरान एक को लगी गोली

एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन में थे तैनात

15 जून 1963 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जन्मे बालेन्दु भूषण सिंह 2009 कैडर बैच के आईपीएस हैं। उन्होंने एमए जियोग्राफी में अपनी शिक्षा ग्रहण की है। प्रतापगढ़ के रजवाड़े खानदान से ताल्लुख रखने वाले बालेन्दु भूषण सिंह की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों के तौर पर मानी जाती है। इससे पहले यह कई जिलों की कप्तानी सम्भाल चुके हैं और मौजूदा दौर में वो एसपी भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात थे। उनकी कार्यशैली के मद्देनज़र उन्हें इस बार पीलीभीत का चार्ज सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें- Exclusive गरीबों के लिए बनी PM की इस योजना के लाभार्थियों मेंं भाजपा सांसद साक्षी महाराज का नाम


पीलीभीत में कलानिधि ने संभाला था मोर्चा

वहीं निवर्तमान पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी को प्रमोशन मिला है, उन्हें प्रोमोशन देकर एसएसपी बरेली बनाया गया है। कलानिधि क्राइम कन्ट्रोल के मामले में माहिर थे। उन्होंने गणित की महारत हासिल की थी और क्राइम कन्ट्रोल करने के लिये गणित लगायी, अब नये एसपी बालेन्दू भूषण सिंह पर क्राइम कन्ट्रोल की जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढ़ें- AMU में जिन्ना की तस्वीर पर भाजपा सांसद ने उठाए सवाल

कलानिधि नैथानी की विदाई

पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने शनिवार को अपना चार्ज छोड़ दिया। चार्ज छोड़ने के बाद पुलिस ऑफिस में उनके विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान एएसपी रोहित मिश्र, सीओ बीसलपुर अनुराग दर्शन, सीओ सदर प्रवीन मलिक, सीओ सिटी धर्मसिंह मार्छाल, उनके पीआरओ शाहिद अली आदि कई पुलिसकर्मियों ने उन्हे फूल मालाएं पहनाकर उन्हे विदाई दी और प्रतीक चिन्ह भेंट किया।