21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करहल उपचुनाव: सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव करेंगे थोड़ी देर में नामांकन

KarhalBy-election : सैफई में पूजा-अर्चना के बाद मैनपुरी कलेक्ट्रेट में दाखिल करेंगे नामांकन; सपा के वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद.

2 min read
Google source verification
सपा की चुनावी रणनीति

सपा की चुनावी रणनीति

KarhalBy-election करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर सपा के कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव और मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव शामिल हैं।

सैफई में पूजा-अर्चना का आयोजन

तेज प्रताप सिंह यादव सैफई में पूजा अर्चना के बाद मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। यहाँ वे औपचारिक रूप से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने बताया कि यह नामांकन समारोह पार्टी के लिए विशेष महत्व रखता है और इसका आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Electricity Theft: पूर्व राज्यमंत्री अकीलुर्रहमान खां के बेटे पर बिजली चोरी का FIR, सपा नेता की छवि को लगा झटका

करहल उपचुनाव का राजनीतिक महत्व

करहल विधानसभा उपचुनाव सपा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, खासकर ऐसे समय में जब पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। तेज प्रताप सिंह यादव का नामांकन इस क्षेत्र में पार्टी के जनाधार को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सपा इस उपचुनाव को अपनी राजनीतिक ताकत को दिखाने का एक अवसर मानती है।

यह भी पढ़ें: UP Police Promotion: दीपावली पर यूपी पुलिस को मिला प्रमोशन का तोहफा: 1781 सीनियर कांस्टेबल बने दरोगा

सपा की चुनावी रणनीति

सपा के नेता मैनपुरी में एकजुट होकर चुनावी रणनीति को और मजबूत कर रहे हैं। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को उम्मीदवार बनाकर यह संदेश दिया है कि पार्टी को अपने पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की पूरी उम्मीद है। तेज प्रताप यादव यादव समुदाय के एक मजबूत नेता माने जाते हैं, और उनकी उम्मीदवारी से पार्टी को इस क्षेत्र में एक लाभ मिल सकता है।

नामांकन समारोह की तैयारी

नामांकन समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी संख्या में भागीदारी की उम्मीद है। तेज प्रताप यादव के साथ कलेक्ट्रेट में दाखिल होने वाले वरिष्ठ नेताओं का भी योगदान चुनावी समर्पण को दिखाएगा। आलोक शाक्य ने बताया कि सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और कार्यकर्ताओं के लिए यह एक उत्सव का अवसर होगा।

यह भी पढ़ें: Diwali Gift: यूपी रोडवेज बस चालकों को दिवाली तोहफा: नई वर्दी में नजर आएंगे ड्राइवर और कंडक्टर

समाजवादी पार्टी की उम्मीदें

सपा इस उपचुनाव के माध्यम से अपनी शक्ति को प्रदर्शित करने और यह साबित करने का प्रयास कर रही है कि वह मैनपुरी में एक मजबूत राजनीतिक ताकत बनी हुई है। पार्टी की अपेक्षा है कि तेज प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में वह इस उपचुनाव को जीतकर एक बार फिर से स्थानीय राजनीति में अपनी स्थिति को मजबूत करेगी।


बड़ी खबरें

View All

मैनपुरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग