24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: सौर ऊर्जा प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण की बाधा दूर, 1500 किसानों को मिलेगा मुआवजा

land acquisition obstacle for solar power plant removed मैनपुरी में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में आ रही बाधाओं को दूर कर लिया गया है। अब किसानों को नई सर्किल रेट से चार गुना अधिक मुआवजा दिया जाएगा। सर्वे का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना में आ रही बाधाएं दूर

land acquisition obstacle for solar power plant removed मैनपुरी में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए किसानों से करीब 750 बीघा जमीन अधिग्रहित की जा रही है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कॉरपोरेशन किसानों से बातचीत कर रहा है।‌ किसानों की मांग है कि नई सर्किल दर निर्धारित की जाए और उसका चार गुना मुआवजा दिया जाए। इस संबंध में जिला प्रशासन से कई बार बातचीत हो चुकी है। अब जाकर निर्णय लिया गया है। सौर ऊर्जा प्लांट मैनपुरी के घिरोर गांव में लगाया जा रहा है। जिसमें करीब डेढ़ हजार किसान प्रभावित होंगे।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: कन्नौज को मिली सेंट्रल स्कूल की सौगात, फरवरी 2025 से शुरू करने की योजना

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के घिरोर मोहब्बतपुर नाहिली में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना करने जा रहा है। जिसके लिए करीब 750 बीघा जमीन को अधिग्रहित करने की योजना है। जिसमें 1500 किसान प्रभावित होंगे। जमीन अधिग्रहण को लेकर जिला प्रशासन और किसानों के बीच कई बार बातचीत हो चुकी है। किसानों की मांग है कि उन्हें नई सर्किल दर का चार गुना मुआवजा दिया जाए।

क्या कहते हैं जिलाधिकारी?

जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह के अनुसार प्रभावित किसानों को 2025 के सर्किल रेट के अनुसार चार गुना मुआवजा दिया जाएगा। इसका शासनादेश भी आ चुका है। जल्द ही सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। सौर ऊर्जा स्थापित होने से क्षेत्र का विकास होगा। तीन से चार महीने में सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। किसानों को इस विषय में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उनका नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

मैनपुरी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग