Video: मंजिले उनकों ही मिलती हैं जिनके सपनो में जान होती है,Rank 917
मंगलवार को UPSC के रिजल्ट्स आये इसमें कुल 933लोगों का सिलेक्शन हुआ है। इन्हीं 933 लोगों में से एक सूरज तिवारी नाम के कैंडिडेट शामिल हैं। साल 2017 में एक रेल दुर्घटना हुई। इस हादसे की वजह से सूरज ने अपने दोनों पैर और एक हाथ गंवा दिया। इसके साथ ही दूसरे हाथ में केवल एक अंगूठा और दो उंगलियां ही बचीं।