
मैनपुरी में हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को किन्नर समाज से भी समर्थन मिल रहा है। किन्नर बाकायदा एक टीम बनाकर डिंपल यादव का प्रचार कर रहे हैं। ये लोग सड़कों पर घूमकर डिंपल को जिताने की अपील कर रहे हैं।
15 दिनों से सपा के लिए वोट मांग रहे किन्नर
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के प्रचार में किन्नर समाज की एक टीम मैनपुरी पहुंची हुई है। ये टीम पिछले 15 दिनों से डिंपल यादव के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही है। लखनऊ से किन्नर सभा की प्रदेश अध्यक्ष पायल सिंह खुद मैनपुरी में हैं। पायल सपा के पोस्टर हाथों में लिए जनता से वोट मांगती नजर आईं।
चाचा शिवपाल यादव 'डिंपल की बड़ी जीत करवानी है..
डिंपल यादव के लिए शिवपाल यादव भी प्रचार कर रहे हैं। जसवंतनगर से शिवपाल यादव ने वोट मांगते हुए कहा “सपा को लाना है। यहां से डिंपल को जिताना है। करहल में उन्होने नुक्कड़ सभा की जिसमें उन्होंने कहा “विरोधी पार्टियों ने हमारी एकता में कमी का खूूूब फायदा उठाया है पर अब ऐसा नहीं है। हम सब एक हैं और एक रहेंगे।
Published on:
03 Dec 2022 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
