13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनपुरी में डिंपल का प्रचार करने उतरे किन्नर, अपने अंदाज में नाचते-गाते मांगे वोट

मैनपुरी सीट पर किन्नर भी सपा लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रहे है। सपा से उम्मीदवार डिंपल यादव के लिए किन्नर समाज के लोग अपने अंदाज में प्रचार कर रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification
coverpickinner.jpg

मैनपुरी में हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को किन्नर समाज से भी समर्थन मिल रहा है। किन्नर बाकायदा एक टीम बनाकर डिंपल यादव का प्रचार कर रहे हैं। ये लोग सड़कों पर घूमकर डिंपल को जिताने की अपील कर रहे हैं।


15 दिनों से सपा के लिए वोट मांग रहे किन्नर
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के प्रचार में किन्नर समाज की एक टीम मैनपुरी पहुंची हुई है। ये टीम पिछले 15 दिनों से डिंपल यादव के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही है। लखनऊ से किन्नर सभा की प्रदेश अध्यक्ष पायल सिंह खुद मैनपुरी में हैं। पायल सपा के पोस्टर हाथों में लिए जनता से वोट मांगती नजर आईं।


चाचा शिवपाल यादव 'डिंपल की बड़ी जीत करवानी है..
डिंपल यादव के लिए शिवपाल यादव भी प्रचार कर रहे हैं। जसवंतनगर से शिवपाल यादव ने वोट मांगते हुए कहा “सपा को लाना है। यहां से डिंपल को जिताना है। करहल में उन्होने नुक्कड़ सभा की जिसमें उन्होंने कहा “विरोधी पार्टियों ने हमारी एकता में कमी का खूूूब फायदा उठाया है पर अब ऐसा नहीं है। हम सब एक हैं और एक रहेंगे।