26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनपुरी में मतदान से पहले बोले शिवपाल यादव- ड्रोन से मेरी निगरानी कर रहा प्रशासन

शिवपाल यादव का कहना है कि सपा नेताओं पर दबाव बनाने के लिए प्रशासन किसी भी हद तक जा रहा है। ड्रोन से हमारे घरों में झांका जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
ship.jpg

शिवपाल यादव मैनपुरी के जसवंतनगर से विधायक हैं

यूपी उपचुनाव में मतदान से पहले शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवपाल यादव ने रविवार को कहा कि मैनपुरी में उनके और कुछ सपा नेताओं के घरों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

हमारी निजी जिंदगी में दखल दे रहा प्रशासन: शिवपाल
शिवपाल यादव ने कहा, ''सोमवार को होने वाले मतदान को देखते हुए प्रशासन मैनपुरी में हर तरह के हथकंडे अपना रहा है हमारे और परिवार के दूसरे लोगों के घरों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। प्रशासन हमारी निजी जिंदगी में दखल दे रहा है।

उत्पीड़न ना रुका तो धरना देंगे: शिवपाल
शिवपाल यादव ने कहा कि ताखा ब्लॉक प्रमुख के पति को पुलिस ने बेवजह हिरासत में लिया है। उनके परिजनों को तंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम ब्लाक प्रमुख के घर जा रहे हैं। उसको छोड़ा जाना चाहिए। अगर हमारे लोगों का उत्पीड़न नहीं रुका तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Z सिक्योरिटी के बाद शिवपाल यादव का बंगला भी जाएगा? राज्य संपत्ति विभाग ने खोली फाइल

रामगोपाल यादव ने भी लगाए आरोप

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने रविवार को कहा कि भाजपा सरकार सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगा रही है। सपा से जुड़े लोगों को फर्जी नोटिस देकर उनके घर पर दबिश दी जा रही है। ये सब कर प्रशासन हमारे लोगों को उपचुनाव में वोट डालने से रोकना चाहता है।

कल डाले जाएंगे वोट
यूपी में मैनपुरी लोकसभा और रामपुर, खतौली विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कल, 5 दिसंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।