
मैनपुरी में बड़ा हादसा,मकान तोड़ने के दौरान दो बहनें मलबे में दबीं, एक की मौत
मैनपुरी। रविवार की सुबह एक परिवार पर कहर बनकर बरपी। पुराना मकान तोड़ने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। मकान के मलबे में दो बहनें दब गईं, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन की हालत गंभीर है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला गांव मधाऊ का है। यहां कि निवासी निवासी ममता शाक्य पत्नी स्वर्गीय सत्यप्रकाश को प्रधानमंत्री आवास मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नया मकान बनवाने के लिए पुराना घर तोड़ा जा रहा था। परिवार के सदस्य मकान के अंदर से सामान निकाल रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। मकान ढह गया। मलबे में ममता की दो बेटियां पूजा और कनक दब गईं।
हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई, मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत मलबा हटाने का काम शुरू किया, किसी तरह दोनों बहनों को मलबे से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक पूजा की मौत हो गई। घायल कनक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने भी जिला अस्पताल पहुंच पीड़ित का हाल जाना।
Published on:
02 Feb 2020 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
