अरविंद यादव ने कहा कि हमारे जो कार्यकर्ता जो हैं। उनके पास लगातार फोन किये जा रहे है। उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। उन्हें थाने में बंद करने और झूठे मुकदमे में फंसाये जाने की भी धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब से पार्टी में बवाल मचा है तब से विरोधी नेता सक्रिय हो गए हैं। किसी भी तरह से पार्टी में उनकी छवि खराब हो जाए, इसलिए ऐसे मनगढ़त आरोप लगा रहे हैं। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।