7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO तालाब किनारे खेलते बच्चों को मिला जीवित मोर्टार, सेना करेगी जांच

दरअसल गांव के कुछ बच्चे तालाब में मछली पकड़ने के लिए गए थे तभी उन्हें एक अजीब सी चीज पड़ी दिखाई दी, जिसे वे गांव में ले आये। - जब गांव के ही एक फौजी ने उसे देखा तो बताया कि यह रॉकेट लांचर में प्रयोग होने वाला जीवित मोर्टार बम्ब है।

2 min read
Google source verification
mortar

मैनपुरी: तालाब किनारे खेलते बच्चों को मिला जीवित मोर्टार, सेना करेगी जांच

मैनपुरी। थाना बेवर क्षेत्र के ग्राम कौआटांडा में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब तालाब किनारे जीवित मोर्टार मिला। जीवित मोर्टार मिलने की सूचना आगरा में आर्मी के अधिकारियों को दी गई। मामले में जांंच का जा रही है कि आखिर गांव में यह जीवित मोर्टार कहां से आय़ा।

गांव के फौजी ने की पुष्टि

दरअसल गांव के कुछ बच्चे तालाब में मछली पकड़ने के लिए गए थे तभी उन्हें एक अजीब सी चीज पड़ी दिखाई दी, जिसे वे गांव में ले आये। जब गांव के ही एक फौजी ने उसे देखा तो बताया कि यह रॉकेट लांचर में प्रयोग होने वाला जीवित मोर्टार बम्ब है। जीवित मोर्टार के बारे में जानकर सभी के होश उड़ गए। गांव वालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस मोर्टार को अपने कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लिया कब्जे में

आप को बताते चलें कि यह पूरा मामला मैनपुरी के थाना बेवर का है जहां के गांव कौआटांडा में कुछ बच्चे तालाब के किनारे मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान वहीं पर तालाब के किनारे उन्हें यह मोर्टार दिखाई दिया। बच्चे इसे लेकर गांव पहुंचे जहां एक फौजी ने इसे देखकर बताया कि यह रोकेट लॉन्चर से दागने वाला मोर्टार बम्ब है जो फ़ौज में प्रयोग किया जाता है। यह सुन सभी के होश उड़ गए। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्टार को अपने कब्जे में लेकर इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी।

आर्मी अधिकारियों को दी सूचना

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि मोर्टार को कब्जे में लेकर सुरक्षित रख दिया गया है। आगरा आर्मी है़ड क्वार्टर में अधिकारियों भी को सूचना दे दी गयी है। स्पेशल टीम के आने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई होगी। वहीं ग्रामीणों में यह भय बना हुआ है कि आखिर यह फौजी हथियार से चलने बाला मोर्टार बोम्ब तालाब किनारे कैसे व कहां से पहुंचा। मामले की जांच की जा रही है।