8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सपा सांसद डिंपल यादव ने तिरुपति प्रसाद मामले में दिया बड़ा बयान, बीजेपी को बताया जिम्मेदार

Dimple Yadav on Tirupati Prasadam: तिरुपति बालाजी के मंदिर में मिले प्रसाद में मिलावट को लेकर प्रदेश में राजनितिक सरगर्मी बढ़ गयी है। ऐसे में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बड़ा बयान दिया है। आइये बताते हैं डिंपल यादव ने क्या कहा है।

2 min read
Google source verification
Dimple Yadav on Tirupati Prasadam

Dimple Yadav on Tirupati Prasadam

Dimple Yadav on Tirupati Prasadam: तिरुपति बालाजी के मंदिर के प्रसाद में मिलावट को लेकर प्रदेश की राजनितिक सरगर्मी बढ़ गयी है। प्रदेश मे समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने इसमें बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को इसकी जांच करानी चाहिए।

डिंपल यादव ने क्या कहा ?

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं कि कहीं न कहीं ये फूड अडल्ट्रेशन की नाकामी रही है। ये लोग भांप नहीं पाए हैं। ये लगातार आम लोगों के भी खाने में भी बहुत भारी मात्रा में हो रहा है जिसके बारे में कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। मैं समझती हूं कि जो हमारा फूड अडल्ट्रेशन डिपार्टमेंट है उसे पूरी तरह से काम करना चाहिए। फूड अडल्ट्रेशन की जांच बिठानी चाहिए। तिरुपति बालाजी के प्रसाद में फूड अडल्ट्रेशन का मामला बहुत नाजुक मामला है। ये कहीं न कहीं हमारे श्रद्धा से जुड़ा हुआ है।

बीजेपी को जांच करानी चाहिए 

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि इसी तरह की बात हमारे वृन्दावन में भी सुनंने को मिली है जहां पर सही किस्म के खोये का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। उसमे भी मिलावट की जा रही है। बीजेपी को फ़ूड अडल्ट्रेशन पर काम करना चाहिए। मंदिर के लड्डुओं की भी जांच होनी चाहिए और आम इंसान के खाने की भी जांच होनी चाहिए। तेल और अनाज में भी मिलावट हो रहा है और इसे जन-जान तक पहुंचाया जा रहा है। इसकी वजह से गंभीर बिमारियों से लोग त्रस्त हो रहे हैं। इसमें फूड अडल्ट्रेशन की बहुत बड़ी भूमिका है।

यह भी पढ़ें: आंध्रप्रदेश के मामले में गरमाई उत्तर प्रदेश की सियासत, आमने-सामने हुए प्रदेश के नेता

क्या है पूरा मामला ?

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) तिरुपति बालाजी मंदिर का ट्रस्ट है। TTD को कर्नाटक कोपरेटिव मिल्क फेडरेशन (KMF) पिछले पचास सालों से उचित रेट पर घी सप्लाई कर रहा था। साल 2023 के जुलाई महीने में KMF ने TTD को कम रेट पर सप्लाई देने से मना कर दिया। मंदिर में हर महीने 1400 टन घी का खपत है। मंदिर में घी की जरूरत को पूरा करने के लिए जगन मोहन रेड्डी की युवाजन श्रामिक रैतु कांग्रेस पार्टी (YSRCP) सरकार ने पांच फर्म को घी सप्लाई का काम दिया। इन्ही फर्म्स में से एक है ए. आर. डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड। ये कंपनी तमिलनाडु के डिंडीगुल में है। कंपनी का ‘राज मिल्क’ दक्षिण भारत में सर्वाधिक बिकने वाला प्रोडक्ट है। इसी कंपनी के प्रोडक्ट में जुलाई महीने में गड़बड़ी पाई गई थी।