
UPSC में मैनपुरी के सूरज तिवारी से मुलायम सिंह को लेकर पूछा गया सवाल
UPSC Result: मैनपुरी के सूरज ने लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है कि हालात चाहे कितने भी मुश्किल क्यों न हो...लेकिन कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। सूरज के दोनों पैर और एक हाथ नहीं है और दूसरे हाथ में केवल तीन उंगलियां है। इस बीच एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए मैनपुरी के सूरज तिवारी ने बताया कि उनसे UPSC के इंटरव्यू के दौरान क्या-क्या सवाल पूछे गए थे। आइए जानते हैं सूरज से क्या-क्या पूछा गया था।
जब इंटरव्यू में पूछा गया मुलायम सिंह के संघर्ष पर सवाल
सूरज ने बताया कि उनसे इंटरव्यू में उनके इलाके के प्रसिद्ध नेता के बारे में सवाल पूछा गया था। सूरज के अनुसार, जवाब में उन्होंने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम लिया था। सूरज ने इंटरव्यू बोर्ड को मुलायम सिंह यादव के संघर्ष का जिक्र करते हुए बताया था कि वह सांसद, विधायक, मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे। गौरतलब है कि बीते साल लंबी बीमारी के चलते मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था। बता दें, सूरज तिवारी ने यूपीएससी परीक्षा में 917वीं रैंक हासिल की है।
इसी बीच सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी इस कामयाबी पर खुश हो गए, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- मैनपुरी के दिव्यांग सूरज तिवारी ने आईएएस की परीक्षा पहली बार में ही निकाल कर साबित कर दिया कि संकल्प की शक्ति अन्य सब शक्तियों से बड़ी होती है। सूरज की इस ‘सूरज’ जैसी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएँ!
जब सवाल के जवाब में फंस गए थे सूरज
सूरज ने बताया कि इंडियन इकोनॉमी के बारे में भी एक सवाल के जवाब में वह फंस गए थे। उत्तर नहीं पता होने के चलते उन्होंने कहा था, ‘सॉरी मेम।’ वहीं, सूरज ने यह भी बताया कि उनकी जिंदगी और उनके साथ हुए हादसे के बारे में भी उनसे सवाल पूछे गए थे। जिसके चलते उन्होंने बताया, “2017 में एक हादसे के दौरान उन्होंने अपने दोनों पैर और एक हाथ गंवा दिया था। बचे हाथ में भी सिर्फ 3 उंगलियां ही है।
सूरज ने दिए ये टिप्स
सूरज के उन सभी युवाओं को कुछ संदेश दिए हैं। जो UPSC की तैयारी कर रहे हैं। सूरज ने कहा कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां आए, लेकिन हार नहीं माननी है। हर कठिनाई का डटकर सामना करना है। क्योंकि जब तक जान है, तब तक जहां है।
18-20 घंटे तक पढ़ाई करते थे सूरज
मिली जानकारी के अनुसार, UPSC की परीक्षा में सफलता पाने के लिए सूरज 18 से 20 घंटे तक पढ़ाई करते थे और उसमें भी सूरज ने ये सफलता बिना किसी कोचिंग के पास की है। बता दें, सूरज एक माध्यम वर्गीय परिवार से हैं। इनके पिता राजेश तिवारी एक टेलर हैं और उनकी एक छोटी सी सिलाई की दुकान कुरावली में है फिर भी सूरत ने वो मुकाम हासिल किया है जिससे परिवार में खुशियों का माहौल है।
Published on:
24 May 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
