
मैनपुरी। दूसरे चरण में होने वाले नगर निकाय के चुनावों के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। मैनपुरी जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हुई और शाम को तीन बजे तक लगातार जारी रही लेकिन नामांकन के पहले दिन सिर्फ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है किसी ने भी कोई नामांकन दाखिल नहीं किया।
प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं
नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी , समेत सभी राजनैतिक पार्टियां अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही हैं। सिम्बल के लिए पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए पार्टी नेताओं को आवेदन भी दे दिये हैं लेकिन नामांकन के पहले दिन तक किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशी फाइनल नहीं किये हैं। पार्टियों के प्रत्याशी फाइनल न करने के चलते सभी आवेदनकर्ता असमंजस में हैं।
इन पार्टियों में टिकट के लिए इतने हुए आवेदन
भारतीय जनता पार्टी-
1-नगर पालिका परिषद- 10
2-कुराबली- 6
3-करहल- 5
4-बेवर- 3
5-कुसमरा- 5
6-किशनी- 10
7-ज्योति- 5
8-घिरोर- 4
9-भोंगांव- 4
समाजवादी पार्टी
1-नगर पालिका परिषद- 6
2-कुराबली- 5
3-करहल- 6
4-बेवर- 4
5-कुसमरा- 5
6-किशनी- 12
7-ज्योति- 0
8-घिरोर- 6
9-भोंगांव- 13
बहुजन समाज पार्टी
1-नगर पालिका परिषद- 5
2-कुराबली- 6
3-करहल- 7
4-बेवर- 2
5-कुसमरा- 2
6-किशनी- 3
7-ज्योति- 2
8-घिरोर- 2
9-भोंगांव- 3
कांग्रेस
1-नगर पालिका परिषद- 4
2-कुराबली-
3-करहल-
4-बेवर-
5-कुसमरा-
6-किशनी-
7-ज्योति-
8-घिरोर-
9-भोंगांव-
आम आदमी पार्टी
1-नगर पालिका परिषद- 1
2-कुराबली- 0
3-करहल- 0
4-बेवर- 4
5-कुसमरा- 1
6-किशनी- 0
7-ज्योति- 0
8-घिरोर- 0
9-भोंगांव- 2
डीएम एसपी ने संभाली कमान
नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन किसी भी खामी को दूर करने के लिए डीएम प्रदीप कुमार, एसपी राजेश एस ने खुद ही कमान संभाली और पूरे कलक्ट्रेट परिसर का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए एसपी राजेश एस ने बताया कि सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए हैं। जहां बाउंड्रीवाल नहीं है वहां बेरिकेडिंग करा दी गई है। जिला मुख्यालय के दोनों गेटों पर पुलिस की कड़ी चेकिंग व्यवस्था की गई है। किसी भी तरह के फालतू व्यक्ति को अंदर जाने की परमीशन नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशी के साथ भी जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जितने लोगों का आदेश होगा वही अंदर जा सकेंगे।
Published on:
02 Nov 2017 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allमैनपुरी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
