मैनपुरी। जनपद पुलिस ने बरनाहल, कुर्रा और किशनी थाना क्षेत्रों से कई शातिर आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए शातिर लूट, अंतर्जनपदीय वाहन चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस मामले में जनपद के एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है। कुर्रा में मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर अंतर्जनपदीय वाहन चोरी के आरोप हैं। बरनाहल में चार लुटेरे वारदात की फिराक में थे। उनको थाने पुलिस द्वारा तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं किशनी पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस ने लुटेरों के पास से दिल्ली से लूटी एसयूवी बरामद की है और आरोपियों के पास सेएक अवैध तमंचा और दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किये हैं।