मैनपुरी। एक सिपाही ने अपनी पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर ली। दूसरी शादी करने की बात पीड़िता ने अपने फौजी भाई को बाताई तो भाई बहन को न्याय दिलाने के लिए थाने पहुंचा। पुलिस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।
तीन बच्चे भी हैं
पूरे मामले के अनुसार जनपद फ़िरोज़ाबाद के ग्राम कुर्री निवासी बेनीराम ने अपनी बेटी सुधा की शादी साल 2006 को आगरा के थाना एत्मादपुर के ग्राम नगला केहरी निवासी हेमन्त सिंह के साथ की थी। हेमन्त सिंह इस समय वर्तमान में जनपद मैनपुरी के दन्नाहार थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। हेमन्त की पहली पत्नी सुधा का आरोप है कि हेमन्त ने बिना बताये आठ मई 2017 को जनपद फ़िरोज़ाबाद के मोहल्ला असवाई निवासी रेखा के साथ दूसरी शादी कर ली है। सुधा का कहना है कि हेमन्त से उसकी दूसरी पत्नी के तीन बच्चे भी हैं।
फौजी भाई आया बहन को न्याय दिलाने
सुधा ने पति हेमंत की इस ज्यादती के बारे में अपने फौजी भाई को बताया। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर कार्यरत सुधा का भाई जितेंद्र गौकम बहन को न्याय दिलाने के लिए थाने पहुंचा। जितेंद् गौतम के अनुसार-आज से करीब छह महीने पहले मेरी बहन के पति हेमन्त द्वारा उसकी दूसरी शादी करने की बात पता चली जिसके बाद आज मैं छुट्टी लेकर इसकी शिकायत करने आया हूं। जितेंद्र ने सिपाही हेमंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं सीओ राकेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि महिला के भाई द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी। सिपाही को दोषी होने पर कार्रवाई की जाएगी।