11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘जूतों से मारेंगे…सरकारी ऑफिस में आपा खो बैठे प्रधानाचार्य

यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवदेन पत्रों को अग्रसारित करने के लिए अग्रसारण केंद्र हटाए गए तो दो प्रधानाचार्यों ने डीआईओएस कार्यालय के कर्मचारी से गाली-गलौज की। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। कहा कि जूतों से मारेंगे।

2 min read
Google source verification
Angry man

मैनपुरी में दो प्रधानाचार्यों ने डीआईओएस कार्यालय के कर्मी को जूतों से मारने की धमकी दी है। PC: freepik, stockking

डीआईओएस कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक विजेंद्र सिंह ने डीएम, डीआईओएस, संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा और विभागीय एसोसिएशन के अध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपा है। इसमें बताया है कि 30 जुलाई को डीआईओएस की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा 2026 के लिए अग्रसारण केंद्र का निर्धारण किया गया था।

जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल

लोगों की ओर से मौखिक रूप से कार्यालय में की गई अवैध वसूली की शिकायत पर डीआईओएस ने नए अग्रसारण केंद्रों बनाने के लिए कहा था। उसने नए अग्रसारण केंद्र डीआईओएस के सामने प्रस्तुत कर दिए। इस संबंध में राजकीय हाईस्कूल रोशिंगपुर कुरावली के प्रधानाचार्य संतोष शाक्य, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मानपुर हरी बेवर की प्रधानाचार्य सुलक्षणा शर्मा की ओर से कोई लिखित प्रत्यावेदन कार्यालय में नहीं दिया गया। इन लोगों ने उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।

कार्रवाई न होने पर काम नहीं करने की चेतावनी

वरिष्ठ सहायक ने आरोप लगाया कि दोनों प्रधानाचार्य कह रहे थे कि जिसने भी उनका केंद्र हटवाया है उन्हें जूतों से मारूंगा। कार्यालय में कई लोगों के सामने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया। पीड़ित का कहना है कि इस तरह के माहौल में कार्यालय में काम करने की स्थिति में वह नहीं है। डीआईओएस से मामले में संज्ञान लेकर उपरोक्त प्रधानाचार्यों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की। ऐसा न होने पर पटल का काम करने से उसने इनकार कर दिया है। हालांकि बाद में इन दोनों प्रधानाचार्यों से जुड़े विद्यालयों को अग्रसारण केंद्र बना दिया गया।

हाईस्कूल के अग्रसारण केंद्र

जीजीआईसी मानपुर हरी बेवर, राजकीय हाईस्कूल रोशिंगपुर कुरावली, जीजीआईसी घिरोर, स्वामी सदानंद जीजीआईसी किशनी, स्व. रघुवीर सिंह यादव जीआईसी नगला हार, राजकीय हाईस्कूल नाकऊ करहल, राजकीय हाईस्कूल अम्हेरा, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कॉलेज सहन।

इंटरमीडिएट के अग्रसारण केंद्र

राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैनपुरी ।