24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रो कैमिकल एक्सपर्ट बनकर संवारें कॅरियर, मिलेगा लाखों का पैकेज

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री के क्षेत्र में पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी से जुड़े कोर्स को काफी महत्व दिया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Dec 01, 2019

Career in petro chemicals, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

Career in petro chemicals

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री के क्षेत्र में पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी से जुड़े कोर्स को काफी महत्व दिया जा रहा है। पहले इस क्षेत्र में जियोलॉजिस्ट की मांग थी लेकिन नई तकनीक विकसित होने के साथ मैकेनिकल क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भी इस क्षेत्र में धाक जमाई है। इसे देखते हुए कई संस्थानों ने पेट्रो कैमिकल सेक्टर में प्रबंधन से लेकर इंजीनियरिंग तक के कई कोर्स शुरू किए हैं।

ये भी पढ़ेः Google और Facebook दे रहे हैं लाखों कमाने का मौका, जानें डिटेल्स

ये भी पढ़ेः ऐसे बनें अच्छे Co-Worker, लगातार करेंगे तरक्की

क्या है भविष्य
विशिष्ट क्षेत्र होने और प्रोफेशनल्स की मांग के मुकाबले उपलब्धता कम होने से इस सेक्टर में सैलेरी भी आकर्षक मिलती है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, ओएनजीसी जैसी कई बड़ी कंपनियां पेट्रो प्रोफेशनल्स को शानदार सैलेरी पैकेज पर नौकरियों के ऑफर दे रही हैं। इस क्षेत्र में यूरोप के साथ ही खाड़ी देशों के भी दरवाजे खुले रहते हैं।

ये भी पढ़ेः हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स में है शानदार प्यूचर ऑप्शन्स, ऐसे बनाएं कॅरियर

ये भी पढ़ेः आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग में बनाए कॅरियर, विदेश में मिलेगी जॉब्स

कोर्स
कई संस्थानों ने पेट्रोकैमिकल में बीबीए, एमबीए, एमटेक, बीटेक, एमएससी जैसे कोर्स शुरू किए हैं। ये सभी कोर्स पेट्रो कैमिकल इंजीनियरिंग, पेट्रो टेक्नोलॉजी, गैस इंजीनियरिंग, पेट्रो मार्केटिंग आदि में शुरू किए हैं।

ये भी पढ़ेः बेटे के कहने पर लिखी बुक ‘टी-20’, अब हर तरफ हो रही है प्रशंसा

ये भी पढ़ेः बनें प्रोस्थेटिक टेक्नीशियन, कृत्रिम अंग बनाकर लोगों को दें नया जीवन

ये भी पढ़ेः ऑफिस मीटिंग्स के लिए ये हैं शानदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप

स्टडी कोर्स
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में छात्रों को जियोलॉजी, भौतिकी व इंजीनियरिंग के सिद्धांतों से पेट्रोलियम की रिकवरी, डेवलपमेंट, प्रोसेसिंग के अलावा ड्रिलिंग, मैकेनिक्स, पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया जाता है।

यहां से कर सकते हैं कोर्स
1. राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (रायबरेली),
2. लखनऊ यूनिवर्सिटी (लखनऊ), पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी (गांधीनगर), इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (धनबाद),
3. आइआइटी मद्रास (चेन्नई), अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (अलीगढ़), पुणे यूनिवर्सिटी और बीएचयू (वाराणसी)।