scriptऑनलाइन शॉपिंग से होता है प्रदूषण, ऐसे बचाएं दुनिया को | Online shopping creates pollutions, know how to reduce | Patrika News

ऑनलाइन शॉपिंग से होता है प्रदूषण, ऐसे बचाएं दुनिया को

locationजयपुरPublished: Aug 25, 2020 08:25:01 am

अगर घर पर सिंगल आइटम मंगवा रहे हैं तो इससे वायु प्रदूषण बढ़ता है। दुनियाभर में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है।

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

आपने अपने फोन पर ई-कॉमर्स वेबसाइट खोल रखी है। इस पर एक क्लिक में कोई भी सामान ऑर्डर कर सकते हैं। आपको अगले दिन सामान मिल जाता है, पर क्या कभी आपने सोचा है कि इसका पर्यावरण पर क्या असर पड़ता है। दरअसल नामी ई-कॉमर्स कंपनियों के लाखों ग्राहक बन चुके हैं। कंपनियां अगले दिन फ्री होम डिलीवरी का वायदा भी करती हैं। ऐसे में पैकेजिंग वेस्ट, रिसाइकलिंग फैसेलिटी पर दबाव आदि चिंताएं पैदा हो रही हैं।

ये भी पढ़ेः फिटनेस के साथ अच्छा कॅरियर ऑप्शन है फिजिकल एजुकेशन

ये भी पढ़ेः पढ़ाई में है टॉपर, बनना चाहती है फाइटर पायलट, पढ़े पूरी कहानी

अगर घर पर सिंगल आइटम मंगवा रहे हैं तो इससे वायु प्रदूषण बढ़ता है। दुनियाभर में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। पूरी तरह से ऑनलाइन शॉपिंग को छोड़ देना सही नहीं है, पर यह देखना होगा कि कहीं ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में पर्यावरण पर तो दबाव नहीं बढ़ रहा है। आपको अलग-अलग आइटम्स बार-बार मंगवाने से बचना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो