जयपुरPublished: Aug 20, 2023 05:45:22 pm
Narendra Singh Solanki
श्रीराम समूह की श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने श्रीराम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है।
श्रीराम समूह की श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने श्रीराम मल्टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है। इस नए फंड का लक्ष्य इक्विटी जैसी कई परिसंपत्तियों में निवेश के माध्यम से दीर्घकालिक महंगाई-समायोजित धन निर्माण करना है। यह स्कीम डेट, सोना-चांदी के ईटीएफ में निवेश करती है। न्यू फंड ऑफर एक सितंबर 2023 को बंद हो जाएगा। निवेशक अपने वित्तीय और पारिवारिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए लिक्विड या ओवरनाइट फंड से सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, टॉप-अप या सिस्टमेटिक ट्रांसफर प्लान के माध्यम से नियमित रूप से इस फंड में निवेश कर सकते हैं। एकमुश्त के लिए न्यूनतम निवेश राशि 5000 है, जबकि एसआईपी के लिए यह 1000 रुपए प्रति माह या 3000 रुपए प्रति तिमाही है। इसमें कोई लॉक-इन अवधि शामिल नहीं है।