20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video story:- 148वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मनाया 77वाँ स्वतंत्रा दिवस

कमांडेड ऑफिसर विक्रांत सारंगपाणि

Google source verification

मंडला । 148वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 77वाँ स्वतंत्रा दिवस मनाया। जिसमें श्री विकांत सारंगपाणि, कमाण्डेन्ट -148 वाहिनी के द्वारा मुख्यालय पुलिस लाईन मण्डला में क्वाटर गार्ड पर ध्वजा रोहण कर सलामी दी गई। इस अवसर पर श्री विकांत सारंगपाणि, कमाण्डेन्ट-148 बटालियन द्वारा अपने अभिभाषण में पुरस्कृत / मेडल प्राप्त अधिकारियों व जवानो के नाम पढे गयें। तद्उपरान्त मिठाई वितरण किया गया। जिसमें श्री अमित मिश्रा, द्वि.क्रमाअधि., श्री मनीष कुमार, सहा. कमा. एवं डॉ भाग्यलक्ष्मी एस. चिकित्सा अधि. एवं जवान उपस्थित रहे।

मंडला । 148वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 77वाँ स्वतंत्रा दिवस मनाया। जिसमें श्री विकांत सारंगपाणि, कमाण्डेन्ट -148 वाहिनी के द्वारा मुख्यालय पुलिस लाईन मण्डला में क्वाटर गार्ड पर ध्वजा रोहण कर सलामी दी गई। इस अवसर पर श्री विकांत सारंगपाणि, कमाण्डेन्ट-148 बटालियन द्वारा अपने अभिभाषण में पुरस्कृत / मेडल प्राप्त अधिकारियों व जवानो के नाम पढे गयें। तद्उपरान्त मिठाई वितरण किया गया। जिसमें श्री अमित मिश्रा, द्वि.क्रमाअधि., श्री मनीष कुमार, सहा. कमा. एवं डॉ भाग्यलक्ष्मी एस. चिकित्सा अधि. एवं जवान उपस्थित रहे।

मंडला । 148वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 77वाँ स्वतंत्रा दिवस मनाया। जिसमें श्री विकांत सारंगपाणि, कमाण्डेन्ट -148 वाहिनी के द्वारा मुख्यालय पुलिस लाईन मण्डला में क्वाटर गार्ड पर ध्वजा रोहण कर सलामी दी गई। इस अवसर पर श्री विकांत सारंगपाणि, कमाण्डेन्ट-148 बटालियन द्वारा अपने अभिभाषण में पुरस्कृत / मेडल प्राप्त अधिकारियों व जवानो के नाम पढे गयें। तद्उपरान्त मिठाई वितरण किया गया। जिसमें श्री अमित मिश्रा, द्वि.क्रमाअधि., श्री मनीष कुमार, सहा. कमा. एवं डॉ भाग्यलक्ष्मी एस. चिकित्सा अधि. एवं जवान उपस्थित रहे।

मंडला । 148वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने 77वाँ स्वतंत्रा दिवस मनाया। जिसमें श्री विकांत सारंगपाणि, कमाण्डेन्ट -148 वाहिनी के द्वारा मुख्यालय पुलिस लाईन मण्डला में क्वाटर गार्ड पर ध्वजा रोहण कर सलामी दी गई। इस अवसर पर श्री विकांत सारंगपाणि, कमाण्डेन्ट-148 बटालियन द्वारा अपने अभिभाषण में पुरस्कृत / मेडल प्राप्त अधिकारियों व जवानो के नाम पढे गयें। तद्उपरान्त मिठाई वितरण किया गया। जिसमें श्री अमित मिश्रा, द्वि.क्रमाअधि., श्री मनीष कुमार, सहा. कमा. एवं डॉ भाग्यलक्ष्मी एस. चिकित्सा अधि. एवं जवान उपस्थित रहे।