18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 लाख की खाल बरामद

मवई में अंतर्राज्यीय तस्कर जब्त

2 min read
Google source verification
30 lakhs skins recovered

30 लाख की खाल बरामद

मंडला। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीस लाख रुपए की तेंदुए की खाल के साथ मवई पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी बिछिया जगन्नाथ मरकार के मार्गदर्शन में मवई पुलिस को शुक्रवार को यह सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार 7 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली की कि थाना क्षेत्र के बकरा मुंडी तिराहा मसना में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में चहलकदमी कर रहा है। उसके पास काले रंग के बैग है, जिसमें वन्य प्राणी तेंदुए की खाल छिपाई गई है। उसे ही बेचने की फिराक में उक्त संदिग्ध मौके पर खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और चारों ओर से उक्त क्षेत्र को घेरते हुए दबिश दी। सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए तलाशी ली।
पुलिस ने बताया कि चमनसिंह पिता धरमसिंह मरकार उम्र 55 वर्ष निवासी गुडली थाना बिछिया के पास से एक वयस्क की खाल पंचानों के समक्ष जब्त की गई जिसकी वर्तमान कीमत लगभग तीस लाख है।
कौन है वह सेठ?
जब्त शुदा तेंदुए की खाल को मौके पर सील बंद किया व आरोपी चमन सिंह मरकाम का कृत्य अपराध धारा 2,38,39,48,49,51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी चमनसिंह मरकाम द्वारा बताया गया कि उसने यह तेंदुए की खाल थाना बिछिया के बरखेड़ा गांव के सेठ को बेचने के लिए लाया था जो काले रंग की कार से आने वाला था। पूछताछ में पुलिस को सेठ की पहचान नहीं मिल पाई है क्योंकि तस्कर चमन सिंह सेठ को चेहरे से ही पहचानता है। पुलिस द्वारा उक्त सेठ की तलाश की जा रही है।
रिमांड पर लेंगे आरोपी को
पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार ने बताया कि आरोपी चमनसिंह मरकाम को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि घटना के बारें में जुडी अन्य सभी कडिय़ों का पता लगाया जा सके। उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक दुर्गा पुसाद नगपुरे, उनि कपिल लक्षाकार, कृष्ण कुमार चौबे, अवधेश पासी, आशीष धुर्वे, कुनाल कटरे, छत्रजीत मरावी, ज्ञानेन्द्र, नंदकिशोर, ऋतिक साहू, प्रदीप कुंजाम शामिल रहे।