
कचरे से खाद बनाने में 40 प्रतिशत वार्डवासियों का नहीं मिल रहा सहयोग
मंडला. नगरपालिका द्वारा शहर को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए घर-घर कचरा एकत्रित कराया जा रहा है शहर की सड़कों में जगह-जगह फेंके गए कचरे को दर्जनों ट्रकों से शहर से बाहर करीब 10 किमी दूर फिकवाया जा रहा है। इन सबके बावजूद जगह-जगह कचरे के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं, इसकी मुख्य वजह आज भी करीब 40 प्रतिशत से अधिक लोगों में स्वच्छता के प्रति उदासीनता को माना जा रहा है। जिसका असर कचरा से खाद बनाने की प्रक्रिया पर भी पड़ेगा। कलेक्टर लगातार कचरे से खाद बनाने के लिए कार्य करने के निर्देश दे रही हैं। ऐसे में आम जन के सहयोग के बिना इस कार्य को सफलता पर संशय है। लोग नगर पालिका को सहयोग नहीं कर रहे है। कचरा गाड़ी डोर टू डोर तो पहुंच रही है। लेकिन गीला सूखा कचरा अलग-अलग नहीं मिल पा रहा है।
बाजार में व्यापारी भी नहीं मान रहे
जिला अस्पताल की ओर से सब्जी बाजार में प्रवेश करते ही यहां सबसे पहले सब्जी व्यापारियों द्वारा मुख्य सड़क किनारे फेंकी हुई सड़ी-गली सब्जियां से सामना होता है। सब्जी बाजार क्षेत्र से रोजाना कई टन कचरा निकलता है, नपा द्वारा यहां के कुछ क्षेत्रों से भी एक निर्धारित समय में वाहनों से कचरा एकत्रित कराया जाता है। इसके बावजूद बाजार क्षेत्र में जगह-जगह कचरा के ढेर देखे जा सकते हैं। यही नहीं रोजाना कई क्विंटल कचरा यहां पास की खाई में फेंका जा रहा है इससे खाई से असहनीय दुर्गंध उठ रही है।
200 कर्मचारी फिर भी नहीं दिखती सफाई
नगरपालिका के 24 वार्डों में सफाई के लिए नपा के पास करीब 200 सफाई कर्मचारियों की लंबी फौज उपलब्ध है। इसी के साथ घर-घर कचरा संग्रहण के लिए करीब दो दर्जन छोटे-बड़े वाहनों के साथ एक जेसीबी भी उपलब्ध कराई गई है, इन कर्मचारियों के वेतन से लेकर इन वाहनों के ईंधन के लिए हर माह लाखों रुपए का ईंधन खर्च हो रहा है। कर्मचारियों के वेतन से लेकर ईंधन में हर माह शहर को साफ-स्वच्छ रखने के लिए करीब 60 से 70 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं इन सबके बावजूद शहर में साफ-सफाई में कुछ खास नहीं है।
नपा भी बेकसूर नहीं
नगरपालिका द्वारा हर दिन जो कचरा एकत्रित कर मालीमोहगांव के ट्रेचिंग मैदान में फिंकवाया जा रहा है इसके यहां सुरक्षित निष्पादन के दावे किए जाते हैं लेकिन इन दावों की पोल हाल में कलेक्टर द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड के निरीक्षण में खुल गई। कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए कचरे के उचित निष्पादन के आदेश दिए।
Published on:
06 May 2023 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
