20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NH 30 पर लगा 5 किलोमीटर का लंबा जाम, असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा तोड़े जाने का विरोध

- नेशनल हाईवे 30 पर लगे इस जाम के चलते वहानों को बदलना पड़ा रास्ता

less than 1 minute read
Google source verification
road_block_on_nh_30.jpg

,,

मध्यप्रदेश के मंडला से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 30 पर सोमवार को करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा। ये जाम लगभग 5 किलोमीटर लम्बा था। सामने आ रही जानकारी के अनुसार बबैहा घाट के पास बने बंजारी मंदिर की मूर्तियों को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया है।

जिसके विरोध में बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध दर्ज करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया गया। इसकी सूचना मिलने पर स्थिति को संभालने के लिए मंडला निवास और टिकरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।

नेशनल हाईवे 30 पर लगे इस जाम के चलते जबलपुर की ओर जाने वाली यात्री बसों को फूल सागर चौराहा से निवास होकर भेजा गया। वहीं जबलपुर रायपुर के लिए आने जाने वाले भारी वाहनों को यहां घंटों इंतजार करना पड़ा।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
कुछ समय पहले भी पाठा तिराहे पर स्थित बंजारी माता मंदिर में स्थापित प्रतिमा को खंडित किया जा चुका है।जिस पर उस समय हिंदू सेवा परिषद समेत स्थानीय लोग भड़क गए थे। वहीं उस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसके विराोध में तहसील मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए माता की मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।

वहीं इससे पहले भी इस मंदिर से मूर्तियां भी गायब हो गई थीं। चोरी हुई मूर्ति के कारण यह मंदिर खाली हो गया था। ऐसे में हिंदू सेवा परिषद द्वारा मूर्तियां पुनः स्थापित की गई थीं, जिसको तोड़ दिया गया।