23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य मेले में 751 मरीज को मिला उपचार

आयुष्मान भव अभियान : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास में हुआ शिविर का आयोजन

2 min read
Google source verification
स्वास्थ्य मेले में 751 मरीज को मिला उपचार

स्वास्थ्य मेले में 751 मरीज को मिला उपचार

मंडला. आयुष्मान भव अभियान एक व्यापक राष्ट्र व्यापी स्वास्थ्य सेवा की पहल है, जिसका उद्देश्य देश के हर गांव और शहर तक पहुंचने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की अधिकतम कवरेज प्रदान करना है। यह अभूतपूर्व पहल आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सफलता पर आधारित है और स्वास्थ्य सेवाओं में परिवर्तन का प्रतीक है। इसका मुख्य उद्देश्य भौगोलिक बाधाओं को पार करते हुए हर गांव और शहर में व्यापक स्वास्थ्य सेवा कवरेज का विस्तार करना है और यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास परिसर में आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में आए लोगों की नि:शुल्क इलाज के साथ दवाओं का भी वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेला में हेल्थ आईडी कार्ड, लेप्रोसी जांच, मलेरिया जांच, टीबी जांच, परिवार नियोजन से जुड़े सलाह, मरीजों की जांच, हीमोग्लोबिन टेस्ट समेत अन्य जांचे की गई। इस स्वास्थ्य मेले में स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग, मेडिसिन, दंत रोग, नेत्र रोग, सर्जरी, ईएनटी, अस्थि रोग विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई।

आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला का उदघाटन निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी बीएमओ डॉ. विजय पैगवार द्वारा किया गया। इस दौरान जबलपुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सक समेत निवास स्वास्थ्य केन्द्र का स्टाफ मौजूद रहा। स्वास्थ्य मेला में अलग-अलग विभाग से जुड़े काउंटर बनाए गए थे जहां लोग सलाह लेने के साथ नि:शुल्क उपचार का लाभ लिए। इस स्वास्थ्य शिविर में निवास क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे।

बता दें कि इस स्वास्थ्य मेला का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया गया है कि लोगों को एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा के साथ स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य कई तरह की सेवा का लाभ मिल सके। आयुष्मान भव मेला में 751 मरीज पहुंचे। जहां इन्हें इलाज के साथ उन्हें जरूरी दवा दी गई। वहीं स्वास्थ्य मेले में पहुंचे लोगों का हेल्थ कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य मेले में सभी प्रकार की जरूरी जांचे आने वाले मरीजों की गई।

इन्होंने दी सेवाएं

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास में आयोजित आयुष्मान मेले में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पैगवार, जबलपुर मेडिकल से विशेषज्ञों की टीम के साथ सीएचसी के चिकित्सक मौजूद रहे। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा सिंह बघेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.गौरव कुमार प्रजापति, मेडिसिन डॉ. अमित लखेरा, दंत रोग डॉ. मयूर सोनी, नेत्र रोग डॉ. आकांक्षा एक्का, सर्जरी डॉ. हर्षित पाटीदार, ईएनटी से डॉ. शैलेष, अस्थि रोग से डॉ. अनिल कारपोती समेत सीएचसी निवास से डॉ. अजय खंडेल, डॉ. विकसिता सैयाम, समेत चिकित्सीय स्टाप द्वारा आयोजित आयुष्मान शिविर में सेवाएं दी गई।

नि:शुल्क दी दवाई

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास में आयोजित आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले में 751 मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया। स्वास्थ्य मेले में जबलपुर मेडिकल से स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग, मेडिसिन, दंत रोग, नेत्र रोग, सर्जरी, ईएनटी, अस्थि रोग विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। स्वास्थ्य मेले में 751 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। जिसमें ईएनटी 47, गायनिक 46, डेन्टल 35, पीडियाटिक्स 50, आर्थो 83, मेडिसन 60, जनरल सर्जरी 33, अंधत्व की जाँच 118, आभा आईडी 170 बनाई गई। शिविर में पहुंचे मरीजों का जांच परीक्षण कर सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई।