मंडला. रामनगर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले आदि उत्सव का 27 मई को भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गोवा रमेश तावड़कर मुख्य अतिथि थे। उनके साथ केन्द्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू भी शामिल हुए। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कार्यक्रम के स्वागत संबोधन में कहा कि आदि उत्सव मंडला जिले सहित आदिवासी जिलों की संस्कृति का परिचय कराने वाला महोत्सव है। उन्हाेंने उत्सव में शामिल होने वाले आसपास के जिलों, प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के लोक कलाकारों एवं प्रतिनिधियों का मंच से स्वागत किया। कुलस्ते ने अलग-अलग स्थानों से पहुंचे राजवंशीय परिजनों के प्रतिनिधियों का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने अपने संबोधन में 2 दिवसीय आदि उत्सव के दौरान होने वाली अलग-अलग गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गोवा रमेश तावड़कर ने अपने संबोधन में कहा कि गोवा में भी जनजातीय संस्कृति को परिचय कराने वाले कार्यक्रम का विगत कई वर्षों से आयोजन हो रहा है। रामनगर का यह कार्यक्रम मंडला सहित राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य तथा राजनीति के क्षेत्र में बेहतर करने वाले जनजातीय समाज के प्रतिनिधियों को अपने समाज के उत्थान में योगदान देने की अपील की। केन्द्रीय जनजातीय कार्यमंत्री विश्वेश्वर टुडू ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जनजातीय कल्याण की योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदि उत्सव भावी पीढ़ी को आदिवासी समाज की भाषा, संस्कृति तथा परंपराओं को सीखने, समझने तथा आत्मसात करने में बखूबी सहयोग करेगा एवं महत्वपूर्ण साबित होगा।
राजपरिवारों के प्रतिनिधियों का पारंपरिक स्वागत
2 दिवसीय आदि उत्सव के दौरान देशभर के अलग-अलग स्थानों पर शासन करने वाले जनजातीय राज परिवारों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया था। शुभारंभ कार्यक्रम में हर्रई जागीर के राजा कमलेश प्रताप शाह तथा कामिनि शाह, मदनपुर ढिलवार के कुंवर भीष्मशाह तथा कुंवर तिलकशाह, भंडारा महाराष्ट्र के राजा नितेश प्रताप सिंह, सुरेखा के ठाकुर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, मर्रई के निर्मलशाह, माहुलझिर जागीर के ठाकुर रोहितभान शाह, झिरिया इमलई के बालबहादुर सिंह, सुंदरपुर के त्रिलोक सिंह तथा मछेरा के गनपतशाह शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित जनप्रतिनिधियों ने राजवंशीय परिजनों का परंपरागत माला, मुकुट एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने प्रथम दिवस के शुभारंभ कार्य₹म के अंत में आभार व्यक्त किया।
ध्वज स्थल का वंदन, प्रदर्शनी का अवलोकन
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गोवा रमेश तावड़कर ने गोंडवाना साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास के प्रतीक ध्वज स्थल पर पूजन कर एवं ध्वज आरोहण कर किया। इसके बाद अतिथियों ने आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क उपचार एवं परीक्षण के लिए लगाए गए शिविर का अवलोकन किया। साथ ही विभिन्न विभागों के स्टॉल्स को भी देखा। मंच से सभी अतिथियों का पारंपरिक मुकुट एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंच से अतिथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया।