
Aajeevika Mission started boutique service
मंडला. 1 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आजीविका मिशन के तहत मां नर्मदा स्व-सहायता समूह द्वारा बुटीक का उद्घाटन किया गया। बुटीक शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे, डीपीएम एनआरएलएम, स्व-सहायता समूह की दीदियाँ, रेशम विभाग तथा कलाकार उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी ने बुटीक शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त करने एवं उन्हें रोजगार देने के उद्देश्य से आजीविका मिशन की दीदियों द्वारा संचालित बुटीक का शुभारंभ करना सराहनीय कार्य है। इस बुटिक के शुरू होने से जहां स्व-सहायता समूह की दीदियां आर्थिक रूप से सशक्त होगी, वहीं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में यह अभिनव कदम है।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को बनाने के लिए जिलों का आत्मनिर्भर होना भी जरूरी है। 1 नवम्बर मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बुटीक का शुभारंभ होने से स्व-सहायता समूह की दीदियां आत्मनिर्भर होगी। एक जिला-एक उत्पादÓÓ के तहत जिले से कोदो-कुटकी के उत्पाद एवं गोंडी पेंटिंग चयनित की गई है। बुटीक कथा रेशम विभाग के अलग-अलग परिधानों में गौंडी पेंटिंग से संबंधित कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं गोंडी पेंटिंग पर आधारित विभिन्न सामग्रियों का निर्माण किया जाएगा। मवई क्षेत्र को हेंडलूम तथा सेरीकल्चर क्लस्टर के रूप में विकसित करना है। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मवई जनपद पंचायत में हथकरघा का भी वर्चुअल शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे ने बुटीक शुभारंभ के अवसर पर आजीविका मिशन एवं बुटीक से संबंधित संक्षिप्त जानकारी दी।
Published on:
02 Nov 2021 10:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
