मंडला @ पत्रिका. दुष्कृत्य के आरोपी के पिता को ब्लेकमेल कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में कुल 6 आरोपियों में पूर्व 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। वही दो आरोपी लगातार फरार चल रहे थे इसमे एक आरोपी जैकी उर्फ रोहित चंद्रौल को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं इस मामले में एक आरोपी अभी भी करीब 15 दिनो के अधिक बीतने के बाद भी फरार चल रहा है।
दो महिलाएं भी शामिल
पुलिस के अनुसार 11 जुलाई को प्रार्थी निवासी सिंहवाहिनी वार्ड ने जैकी उर्फ रोहित चंद्रोल व अन्य द्वारा रुपए की मांग कर ब्लैकमेल करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आवेदन के आधार पर जैकी उर्फ रोहित चंद्रोल व अन्य जिनमें दो महिला भी शामिल है, के विरूद्ध धारा 384, 386, 388, 120 बी भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा मंडला निवासी एक महिला दो पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं इसी मामले की सतना निवासी एक अन्य महिला आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया जा चुका है। आरोपी जैकी को गिरफ्तार कर न्यायालय मंडला पेश किया गया है। इस कार्रवाई में एसडीओपी अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, उनिरीक्षक रविप्रताप चैहान, अशोक राणा, अभिषेक मिश्रा, मानसिंह, सुंदर भलावी, सुरेश भटेरे सायबर सेल मंडला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।