नैनपुर. नैनपुर को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर एक अक्टूबर को 62वें दिवस अर्धनग्न प्रदर्शन समिति द्वारा किया गया। संघर्ष समिति के सदस्यों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए रोष जताया। नैनपुर को जिला बनाए जाने भाजपा के द्वारा अपने विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2003 के घोषणा पत्र में नैनपुर को जिला बनाने लेख किया था। इसके बाद स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2008 को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नैनपुर को जिला बनाने की बात कही गई थी। नगरपालिका परिषद के निर्वाचन के दौरान नैनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने नैनपुर को जिला बनाने का वादा दोहराया था।
इतना ही नहीं इसके बाद भी वर्ष 2018 में हुए नगर में अनेक आंदोलन प्रदर्शन के बाद संघर्ष समिति के भोपाल पहुंचने पर उनके द्वारा आश्वस्त किया गया था कि मुझे मेरा फायदा याद है, मैं इसकी प्रतिपूर्ति जल्द ही करूंगा। इसी फायदे व विश्वास को लेकर आज भी जिला बनाओ संघर्ष समिति अपना आंदोलन प्रदर्शन करते नैनपुर को जिला बनाने का प्रयास किए जा रहे हैं।
क्रमबद्ध चल रहा आंदोलन
नैनपुर को जिला बनाए जाने को लेकर नैनपुर संघर्ष समिति का लगातार 62 वें दिवस आंदोलन जारी रहा। सर्व प्रथम नैनपुर नगर को व्यापारी बन्दुओं ने अपने प्रतिष्ठान दो अलग-अलग दिवस बंद रखा , विशाल मशाल जुलूस निकाला गया, समिति के दो सदस्यों ने आत्मदाह करने कि प्रयास किया जिसे पुलिस प्रशासन के द्वारा सफर नहीं होने दिया गया। सुन्दर कांड हनुमान चालीसा का पाठ, सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। इसके साथ प्रतिदिन क्रमिक आंदोलन नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक समाजिक संगठनों के द्वारा समर्थन देते हुए क्रमिक आंदोलन को गति दी जा रही है। एक अक्टूबर 2023 को 62वें दिवस जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया। अब इस आंदोलन को उग्र रूप देने की तैयारी की जा रही।