21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सडक़ के बड़े हिस्से में खुदाई करने के बाद सडक़ पर ही छोड़ दिया मलवा

रोजाना यातायात हो रहा दुर्भर

2 min read
Google source verification
सडक़ के बड़े हिस्से में खुदाई करने के बाद सडक़ पर ही छोड़ दिया मलवा

सडक़ के बड़े हिस्से में खुदाई करने के बाद सडक़ पर ही छोड़ दिया मलवा

मंडला. शहर के कृषि उपज मंडी के पास मॉडल सड़क के बड़े हिस्से में खुदाई करने के बाद मलबे को बीच सड़क में ही छोड़ दिया गया है। इससे इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन जहां अचानक इस मलबे के ढेर के कारण उनके वाहन अनियंत्रित हो रहे हैं। वहीं ट्रक, बस आदि बड़े वाहन अपने साइड से न निकलकर गलत साइड से वाहन निकालने मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कृषि उपज मंडी के पास मॉडल सड़क के बीचों-बीच नगरपालिका द्वारा बिछाई गई नल-जल योजना की पाइप लाइन में लीकेज आ गया था जिससे नगरपालिका द्वारा इसमें सुधार के लिए करीब 6 से 7 फिट की गहराई कराकर पाईप लाईन में सुधार कराया गया। सुधार के बाद किए गए गड्ढे निकले मलबे को मुख्य मार्ग से हटाना जरूरी नहीं समझा गया। चिलमन चौक से पुराने डिण्डौरी नाका तक मॉडल सड़क का निर्माण कराया गया है। सड़क के बीचों-बीच बड़े डिवाईडर भी बनाए गए हैं, ताकि अपनी-अपनी साइड से वाहनों की आवाजाही हो सके, लेकिन नगरपालिका द्वारा मॉडल सड़क में मलबे का ढेर छोड़ दिए जाने से अब यहां बड़े वाहन डिंडोरी की ओर जाने के लिए बायी ओर से न निकलकर डिवाइडर के दायीं ओर से आगे बढ़ रहे हैं। इससे जहां यहां लगातार यातायात बाधित होने की समस्या बनी रहती है वहीं दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है।

जालियों की उंचाई बढ़ाने की मांग

स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि डिवाइडरों में जो पौधे पूर्व में नगरपालिका द्वारा लगवाए गए थे वे देखरेख के अभाव में सूख गए हैं। इसी के साथ पौधों की सुरक्षा के लिहाज से करीब एक फिट उंची लोहे की जाली डिवाईडर में लगाई गई है। कम उंचाई के इन लोहे की जालियों से जहां पौधों की सुरक्षा संभव नहीं हो पा रही है वहीं कई बार पौधों तक पहुंचने के लिए गाय-बैल इन जालियों से घायल जरूर हो जाते हैं। स्थानीय कुछ जागरूक व्यापारियों का कहना है कि डिवाईडर में स्थानीय व्यापारियों को जागरूक कर उन्हें पौधरोपण के साथ उनकी सुरक्षा की जवाबदेही सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसी के साथ डिवाईडर में लगाई गई लोहे की जालियों की उंचाई को बढ़ाना चाहिए ताकि पौधे लगाने पर पौधों की सुरक्षा भी हो और मवेशी भी इन जालियों से चोटिल होने से बच जाएं।

पाईप लाईन सुधार का काम पूरा हो गया है। शहर में हो रहे विविध आयोजनों में जेसीबी लगी होने से सड़क में इस ढेर को अलग नहीं कराया जा सका है। जल्द उसे अलग करा दिया जाएगा।

विनोद कछवाहा, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद मंडला

सड़क के बीच में मलबा पड़े होने से यातायात बाधित हो रहा है। नगरपालिका सीएमओ से इस संबंध में बात की जाएगी।

योगेश राजपूत, यातायात प्रभारी