
Photo story : ऑल इंडिया ओपन चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता का अगाज
मंडला। ग्राम पंचायत मुगदरा एवं समस्त डोलोमाइट ऑनर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया ओपन चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत बुधवार को हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निवास नगर परिषद् के अध्यक्ष चैन सिंह बरकड़े के साथ ही पवन सचान, बल्लू पाठक, संदीप सिंह, महेन्द्र नाथ सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य मालती माला तेकाम, जनपद सदस्य फागूलाल कावरे, जनपद सदस्य शिवेश ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर अध्यक्ष लोधी कर्मचारी संघ, प्रभाकर झा प्रिंसिपल नवोदय, डब्बू राय, जयराम झारिया, मनमोहन ठाकुर, मिहीलाल ठाकुर मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर मैच की शुरूआत की। इस दौरान मुख्य अतिथि चैन सिंह बरकड़े ने बैटिंग की और आयोजन समिति के संरक्षक राजेश पटेल ने बॉलिंग कर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता की शुरूआत में दोनों टीमों का टॉस कराया गया। जिसमें गोंडवाना क्रिकेट क्लब जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोंडवाना क्रिकेट क्लब जबलपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 104 रन बनाए और विपक्षी टीम क्रिकेट क्लब नई दिल्ली गोल्ड को 105 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट क्लब नई दिल्ली गोल्ड शुरूआत से लडखड़़ा गई और अंत तक संभल ना सकी। पूरी टीम मात्र 32 रन पर ऑलआऊट हो गई। पूरे मैच में गोंडवाना क्रिकेट क्लब जबलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का पहला मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता के पहले मैच में मैन ऑफ दा मैच गोंडवाना क्रिकेट क्लब जबलपुर के महेश को दिया गया। जिसने पूरे मैच में ऑलरॉऊड प्रदर्शन करते हुए पहले बल्ले से 23 बाल में 28 रन बनाए और फिर बाल से प्रदर्शन करते हुए दो ओवर में 6 रन देकर 5 विकेट चटकाए।
ऑल इंडिया ओपन चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता में देश भर की कुल 64 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को ईनाम के तौर पर बाइक और एक ओवर में 6 चौके लगाने वाले बल्लेबाज को स्कूटी ईनाम के रूप में दी जाएगी इसके साथ ही प्रत्येक हैट्रिक पर भी ईनाम निर्धारित किया गया है। समिति के संरक्षक राजेश पटेल, आनंद सिंह ठाकुर, कैशुलाल ठाकुर, अशोक ठाकुर, जगदेव सिंह ठाकुर, आत्माराम झारिया, देवेन्द्रनाथ सिंह ठाकुर ने बड़ी संख्या में लोगों से प्रतियोगिता में पहुंचने की अपील की है।
Published on:
26 Dec 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
