25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरफनमौला क्रिकेटर है जिले की प्लेयर सूचि

इंटरडिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता में स्पिन गेंदबाजी के लिए चयनित

less than 1 minute read
Google source verification
All-rounder cricketer is player list of district

All-rounder cricketer is player list of district

मंडला. आदिवासी बाहुल्य जिले की 14 वर्षीय क्रिकेटर सूचि उपाध्याय इन दिनों अपने हरफनमौला प्रदर्शन से जिले का नाम गौरवान्वित कर रही है। सूचि सीहोर में आयोजित हो रही इंदौर, भोपाल, जबलपुर तथा शहडोल संभाग के बीच शुरू हुई अंर्तसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बल्ले और स्पिन गेंदबाजी के प्रदर्शन से चर्चा में है। गौरतलब है कि सूचि मुख्यत: बांये हाथ की स्पिन गेंदबाज है जिसने कुछ ही महीनों पहले अकादमिक रूप से क्रिकेट प्रशिक्षण प्रारंभ किया। अपनी अद्वितीय एवं जल्द सीखने की प्रतिभा के चलते सूचि ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने कोच से लेकर जबलपुर संभाग के चयनकर्ताओं को भी प्रभावित किया है। उनके अकादमिक कोच रवि साहू बताते हैं कि सूचि स्पिन गेंदबाजी की बारीकियों को बड़ी जल्दी सीख रही है। कोचिंग के दौरान अपने प्रदर्शन में निरंतर सुधार करते हुए आगे बढ़ रही है। उसने जबलपुर में अंडर 16 टीम के चयन के दौरान भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और सीहोर में आयोजित होने वाली अंर्तसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई।
बचपन से ही खेलों में रूचि रखने वाली सूचि का कहना है कि उनके घर से भी क्रिकेट में आगे बढऩे सकारात्मक माहौल मिल रहा है। उनके पिता सुधीर उपाध्याय ने बेटी की प्रतिभा को गली क्रिकेट के दौरान देखा और स्थानीय अकादमिक प्रशिक्षण में कोचिंग के लिए एडमिशन कराया। सूचि अंर्तसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। साथ ही वह मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन की जबलपुर संभाग की अंडर-16 क्रिकेट टीम की नियमित सदस्य के रूप में चयनित हुई है।