15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video Story :- छात्रों का आरोप, पोर्टल में नहीं चढ़े सीसीई के अंक

कलेक्टर एवं प्राचार्य को एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

Google source verification

मंडला. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों के पास छात्र-छात्राओं ने अपनी बात रखते हुए बताया कि रानी दुर्गावती महाविद्यालय में प्रोफेसरों की लापरवाही एवं आपसी लड़ाई झगड़े के बीच छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ठाकुर ने बताया कि एलएलबी के प्रोफेसर रजनीश मिश्रा एवं प्रो सैयद नेहा सहायक प्रबंधक विधि के मध्य आपसी लड़ाई झगड़ा एवं वयमनस्यता की भावनाओं के चलते एलएलबी के छात्र-छात्राओं के सीसीई के नंबर पोर्टल में नहीं चढ़ाए हैं। जबकि छात्र-छात्राओं के द्वारा सीसीई प्रोफेसर रजनीश मिश्रा के पास समय के पूर्व ही जमा करवा दिए गए थे। सीसीई के नंबर पोर्टल में न चढ़ने से छात्रों को अनुत्तीर्ण कर दिया जाएगा तथा पोर्टल बंद होने से नंबर पोर्टल में नहीं चढ़ाए जा सकते। इस प्रकार प्रोफसरों की लापरवाही से एलएलबी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि छात्रों के सीसीई के नंबर पोर्टल को रिओपन करके चढ़वाए जाएं। दोषी प्रोफसरों को एवं कर्मचारियों को दडिंत किया जाए तथा उनहें पद से हटाया जाए तथा योग्य प्रोफसरों को डिपार्टमेंट सौंपा जाए। एलएलबी तथा बीकॉम जो क्लासेस सुबह लगती थी लेकिन प्रोफसरों तथा डिपार्टमेंट ने अपनी सुविधा के लिए दोपहर में लगाते हैं उक्त क्लासों को पुन: सुबह चालू किया जाए। महाविद्यालय में काफी अव्यवस्थाएं फेली हुई हैं जिससे छात्रों को परेशान होना पड़ता है जैसे महाविद्यालय में साफ-सफाई की कमी, पीने के पानी की अच्छी सुविधा न होना पानी की टंकी की सफाई काफी समय से नहीं गई है। पानी आदि की व्यवस्था में ध्यान दिया जाए।

एनएसयूआई ने कलेक्टर एवं महाविद्यालय के प्राचार्य के नाम से ज्ञापन सौंपा तथा 7 दिवस के भीतर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन के दौरान राजा कछवाहा, सचिन कछवाहा, रिषी कश्यप, दीपक सिंधिया, गनेश यादव, गौरव नामदेव, अंशुल मरावी, हर्ष सिंधिया, आयुष यादव, अभिकान्त, हर्ष नंदा, भावेश कुलस्ते सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।