13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी के साथ ही कूलर एसी से गुलजार बाजार

बाजार में कूलर की डिमांड, 30 फीसदी बढ़े दाम

2 min read
Google source verification
गर्मी के साथ ही कूलर एसी से गुलजार बाजार

गर्मी के साथ ही कूलर एसी से गुलजार बाजार

मंडला. धीरे-धीरे गर्मी का सितम भी बढ़ रहा है। अप्रैल के आखिरी दिनों में लोगों का पसीना चूने लगा। गर्मी से बचने के लिए लोगों ने पंखे, कूलर, एसी का उपयोग शुरू कर दिया है। अब जिन लोगों को पंखे, कूलर, फ्रिज और एसी खरीदना है उन्हें थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि पिछले साल के मुकाबले 2022 में रेट कहीं अधिक हैं। महंगाई ने आम आदमी का बजट बिल्कुल हिला कर रख दिया है। एक तो पहले से ही एक तरफ पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छूती नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण के कारण दो साल से ठंडा पड़ा एसी, कूलर एवं फ्रिज का बाजार इन दिनों खूब चल रहा है। तापमान बढऩे के साथ ही बाजार में डिमांड भी बढ़ती जा रही है। हर दिन शहर में सैकड़ों एसी व कूलरों की बिक्री हो रही है। दो साल बाद गर्मी में बाजार खुलने से व्यापारियों में भी उत्साह है। कोरोना संक्रमण के बाद शादी विवाह सामान्य होने एवं तापमान के असर से सामान्य दिनों की अपेक्षा कई गुना अधिक बिक्री बढ़ी हुई हैं। हालांकि कुछ दुकानदारों का मानना है कि कूलर, एसी, फ्रिज के दामों में इजाफा होने का असर डिमांड पर पड़ा है। व्यापारियों ने बताया कि दामों के बढऩे का मुख्य कारण लागत बढऩा है। स्टील, कॉपर, लोहा, प्लास्टिक सहित सभी चीजों के दाम बढ़े हैं। इससे जो कूलर 5000 रुपए का दो साल पहले बेचा जा रहा था, वह 8000 रुपए का हो गया है। निर्माण लागत बढऩे से २0-३० फीसद तक रेट बढ़े हैं। कुछ व्यापारियों ने बताया कि ग्राहक अब अपनी क्षमता के हिसाब से खरीदी कर रहा है।
इनका कहना -
सभी धातु मेटल के रेट इन दिनों काफी बढ़े हुए है। लोहा दोगुना बढ़ गया है, कॉपर तीन गुना हो गया है। प्लास्टिक पेट्रोल से बनता है और पेट्रोल के रेट आसमान छू रहे हैं। जिसके कारण से कूलर और एसी के रेट बढ़े हुए है।
प्रशांत अग्रवाल, त्रिवेणी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक दुकान
बस स्टैंड
स्टील, कॉपर, लोहा के रेट बढ़े है, जिससे दामों में इजाफा तो हुआ है। कोरोना काल के दो साल बाद गर्मी का बाजार खुला है तो डिमांड बढ़ी है। आज हम लोगों को भी ऊपर से रेट बढ़कर मिल रहा है। जिससे मार्केट में रेट बढ़ कर मिल रहा है।
अनुभव जैन, अमरदीप इलेक्ट्रॉनिक दुकान बस स्टैंड
10-15 फीसद कीमतें बढ़ी है, सलाई भी शॉट हो चुकी है। कोरोना के गर्मी में दो साल के लॉकडाऊन के बाद पहली बार बाजार खुला है। कम्पनियों का फायदा बढ़ा है, खर्च बढ़ा है। लेकिन मार्जिन वहीं का वहीं रह गया है।
रंजीत कुमार शर्मा, बंटी इलेक्ट्रॉनिक उदय चौंक मंडला
पिछले दो-तीन साल कोरोना की मार के कारण जो सेल नहीं हो पाई थी वो सेल इस बार अच्छी मिलने के कारण डिमांड बढ़ गई है। रॉ मेटेरियल के कारण इस बार बहुत ज्यादा उछाल आया है। रॉ मटेरियल के रेट बढ़े हुए है।
आभास बांसल, अग्रवाल ब्रदर्स इलेक्ट्रॉनिक दुकान पड़ाव रोड़ मंडला