20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीराम मंदिर मंगल भवन के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत होने के बाद भी नहीं मिल सकी राशि

कछवाहा समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से सीएम हाउस में जाकर की मुलाकात

2 min read
Google source verification
श्रीराम मंदिर मंगल भवन के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत होने के बाद भी नहीं मिल सकी राशि

श्रीराम मंदिर मंगल भवन के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत होने के बाद भी नहीं मिल सकी राशि

मंडला. अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा विदिशा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के कुशवाहा समाज के विभिन्न जिलों से पदाधिकारी सम्मिलित हुए। जिले में वर्ष 2012 में श्रीराम मंदिर मंगलभवन पड़ाव के जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृत हुई 25 लाख छह हजार दो सौ की राशि टीएस जारी होने के बाद भी अप्राप्त है।

समस्त दस्तावेजों से संलग्न पूरी फाइल और स्मरण पत्र रंजीत कछवाहा अध्यक्ष श्रीराम मंदिर ट्रस्ट, संरक्षक कछवाहा समाज मंडला, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीराधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट अजय सिंह कछवाहा के संयुक्त सहभागिता में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देते हुए पूरी जानकारी दी गई। कछवाहा दर्पण (परिचय स्मारिका) भी भेंट की गई और कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड के गठन किए जाने के लिए सबने धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने अपने हस्ताक्षर कर फाइल को अपने अधिकारी को त्वरित कार्रवाई किए जाने का सबके समक्ष आश्वासन दिया।

सभी जिला प्रमुखों ने सीएम हाउस भोपाल में कुशवाहा समाज कल्याण बोड के गठन किए जाने से एवं विगत दिवस सागर में आयोजित कार्यक्रम में भगवान कुश के भव्य मंदिर, कुशवाहा समाज की धर्मशाला, छात्रावास के लिए कुल दस करोड़ राशि की घोषणा किए जाने के लिए मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी।

प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा -आगामी माह जून में भोपाल में कुशवाहा समाज का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया रहा है। जिसमें पूरे प्रदेश के हर जिले से बड़ी संख्या में समाज के बंधुओं की सहभागिता होगी। उन्होंने कहा विगत अप्रेल माह में मंडला में आयोजित संभाग स्तर का परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, अजय सिंह कछवाहा, रंजीत कछवाहा और आयोजन समिति की पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं। पूरे देश के अलग अलग क्षेत्रों के स्वजातीय बंधुओं की सहभागिता में ऐतिहासिक आयोजन किया।

श्रीराधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह कछवाहा 30 वर्षों से भी ज्यादा समय से समाज के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए बढ़िया कार्य किया अब उनके अनुभव सेवा भाव को देखते हुए अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने का जिक्र किया।

कार्यक्रम में कुशवाहा समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से आए लगभग 40 की संख्या में अलग-अलग जिला के समाज प्रमुख, पदाधिकारी, विधायक, राज्यमंत्री, मातृशक्तियां, सक्रिय समाजसेवियों की उपस्थिति रही।