
जल संकट से जूझ रही आक्रोशित महिलाएं पहुंची जनसुनवाई
निवास। निवास जनपद के ग्राम पंचायत आमगांव के पोषक ग्राम बिझोली जहां की आबादी लगभग 500 के ऊपर हैं। मंगलवार को लगभग आधा सैकड़ा महिलाएं निवास जनसुनवाई में पहुंची और निवास जनपद सीईओ को अपनी समस्या से अवगत कराया। इसके साथ ही कहा कि अगर हमारी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो हम आंदोलन करने को मजबुर होंगे। जानकारी के अनुसार निवास जनपद के ग्राम पंचायत अमगाव के पोषक ग्राम बिझोली के ग्रामीण जन पिछले कई वर्षों से जल संकट से जूझ रहे हैं। इस समस्या से कई बार अधिकारी, प्रशाशन और जनप्रतिनिधि तक को अवगत कराया पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब किसी ने ध्यान नहीं दिया तो कुछ वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने चकाजाम कर दिया था तक निवास एसडीएम ने आश्वाशन दिया की जल्द ही समस्या का निराकरण करेंगे परन्तु उसके बाद भी जब निराकरण नहीं किया तो विधानसभा चुनाव में इन्हीं ग्राम के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया और निवास जनपद सीईओ का घेराव भी किया था। जिस पर पुलिस प्रशासन के समझाइश के बाद ग्रामीण माने थे और फिर इन्हें आश्वासन दिया गया। बावजूद इसके आज तक समस्या का निराकरण नहीं किया गया। प्रशासन की ओर से एक बोर का खनन कराकर लावारिस छोड़ दिया गया है। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में लगभग आधा सैकड़ा महिलाएं पहुंची ओर निवास के नवागत जनपद सीईओ हेमेंद्र गोविल को अपनी समस्या बताई ओर कहा की अगर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो हम मंडला तक जाएंगे और आंदोलन तक करेंगे। जिस पर निवास जनपद सी ई ओ ने तुरन्त पीएचई के संबंधित आधिकारी से बात की ओर समस्या का हल कराने में जुट गए।
ग्राम की शारदा गोस्वामी, सुहाग वती, बबली, सावित्री, आरती, माया, राधाबाई, ललिता, रुकमणी, कृष्णा, विनीता, शैली, सोमती, सरोज, गिरजा, कौशल्या, किरण सीता, ओमती, दुर्गा, सुलोचना, मीना के साथ ही अन्य महिलाओं ने बताया कि जब फूलसागर से शहपुरा मार्ग का कार्य प्रारंभ हुआ था जब ग्राम की पाईप लाइन को उखाड़ दिया गया था जिस पर पंचायत ने पाईप लाइन विस्तार करने की बात की थी। उक्त रोड के निर्माण कार्य को कई वर्ष बीत गए परन्तु आज दिन तक इस पाईप लाईन का विस्तार नहीं किया गया है। परेशानी पर शिकायत करते है तो पीएचई विभाग कहता है आप पंचायत से संपर्क करें ओर पंचायत कहती है विभाग से ऐसी स्थिति में ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे ग्राम में जो वर्तमान में नलजल योजना की पाईप लाइन आई है वो ग्राम आमगाव से आई है जिसमें हमें दो-तीन दिन में एक बार पानी दिया जाता है। उसी से काम चलाना पड़ता है ओर तो ओर कभी कभी गर्मी के दिनों में ग्राम में नदी है उस पानी को पीने के मजबूर हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम में जो नल के लिए बोर का खनन कराया गया है अगर हमें उसका पानी मिलने लगे तो हमारी समस्या का समाधान हो जाएगा।
बोर का खनन कर लावारिस छोड़ा
ग्राम की शारदा गोस्वामी ने बताया कि पिछले वर्ष जब हम लोगो ने आंदोलन किया था इसके बाद विभाग द्वारा आनन-फानन में बोर का खनन कराया गया था। खनन के बाद लगा कि कुछ दिनों बाद पाईप लाइन डालकर नलजल योजना संचालित हो जाएगी। परन्तु उसे लावारिस हालत में ही छोड़ दिया गया। बार बार शिकायत करने पर भी सरपंच, सचिव व प्रशाशन, जनप्रतिनिधि हमारी परेशानी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
जनसुनवाई में ग्राम की सभी महिलाओं को यह कहा गया था कि आप अपने ग्राम पहुंचे हम मौके पर पहुंच रहे हैं। तभी से ग्राम की महिलाएं गांव में एकत्र थी। ग्राम की महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए जन सुनवाई के बाद निवास जनपद सीईओ हेमेंद्र गोविल के साथ जनपद की टीम व पीएचई विभाग के आधिकारी, ग्राम सरपंच, उपसरपंच सचिव सहित जनप्रतिनिधि ग्राम पर पहुंचे और उन्होंने 10 लाख रुपए की स्वीकृति कर जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की बात कही।
वर्जन
इससे पहले भी हमने जलसंकट को लेकर कई बार धरना, ***** जाम के साथ साथ मतदान तक का बहिष्कार कर दिया पर कोई नतीजा नहीं निकला। अगर इस बार समस्या हल नहीं हुई तो जिला मुख्यालय में जाकर प्रदर्शन करेंगे।
शारदा गोस्वामी
ग्रामीण महिला बिझौली
हमारे द्वारा पूर्व में भी कई बार प्रशाशन व ग्राम के सरपंच, सचिव को अवगत कराया कि हमारी प्रमुख समस्या पानी है जिसका निराकरण करें। पर ध्यान नहीं दिया गया इसलिए हमें मुख्यालय जाकर जनसुनवाई में आवेदन देना पड़ा ओर आंदोलन की चेतावनी देनी पड़ी।
छाया पटेल
गृहणी महिला बिझौली
वर्जन
जनसुनवाई में महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लिया गया है। पीएचई आधिकारी को निर्देशित कर मौके में गया हूं। जल्द ही नलजल योजना का विस्तार कार्य करा दिया जाएगा। ताकि ग्रामीणों को पानी के परेशान ना होना पड़े।
हेमेंद्र गोविल
सीईओ जनपद पंचायत निवास
Published on:
26 Dec 2019 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
