
अनमोल एप में आ रही तकनीकी समस्या से एएनएम परेशान
मंडला. अनमोल एप पर काम करने में एएनएम को कई तरह की तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम न्यू बहुउददेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मप्र के बैनर तले सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ज्ञापन देने के दौरान विभाग की ओर से मिला टेबलेट जमा करने की बात कही, लेकिन अधिकारियों ने उनकी मांग शासन तक पहुंचाने और समस्याएं दूर करने का आश्वासन देकर टेबलेट लेने से मना कर दिया। उन्होंने डीआईओ को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें तकनिकी समस्या दूर ना होने पर सभी एएनएम कार्यालय में अपना टेबलेट जमाकरने की बात कही गई। जिला अध्यक्ष देवकरण पटेल, मंजू पटेल, शकुंतला परस्ते, गोवर्धन सिंह धुर्वे आदि ने बताया कि एएनएम जो कि फील्ड में कार्य करती है। वे टेबलेट में गर्भवती महिलाओं की जानकारी एंट्री करती हैं। वर्ष 2017 से टेबलेट का उपयोग कर रहे हैं। कुछ के टेबलेट की स्क्रीन खराब हो गई है तो कुछ की बैटरी काम की नहीं है। इन्हें ठीक कराने में खर्च शासन की ओर से नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि समय-समय पर वर्जन अपटेट हो जाता है, जिसे समझने में काफी दिक्कत होती है। काम के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पेपरलेस थीम के तहत टेबलेट से अनमोल एप में गर्भवति महिलाओं की सभी जानकारी भरवाई जाती है। लेकिन अब हमें वित्तीय जानकारी भी भरने कहा जा रहा है।
यदि हमसे कोई गलती हो जाती है तो उसका जिम्मेदार हमें ठहराया जाएगा और फिर हमें उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उससे हम सहमत नहीं है। टेबलेट के माध्यम से भरी जाने वाली जानकारी में कई बार तकनीकि गड़बड़ी होने की संभावना रहती है। यदि कभी गड़बड़ी तकनीकि रूप से हो गई तो हमें मुश्किल का सामना करना पड़ता है, अधिकारियों के द्वारा हितग्राही को रकम नहीं मिली तो हमारी वेतनवृद्धि रोकने की बात कही जाती है।
ज्ञापन सौंपने पहुंची एएनएम ने बताया कि पहले हम टेबलेट में जानकारी भरा करते थे। समस्या आती थी। पर उसे ब्लाक लेवल पर सुलझा लिया जाता था। जब से पेपरलेस वर्क के तहत टेबलेट से नवंबर 2020 से जानकारी अपलोड कराई जा रही है। उसमें प्रेगनेंट वूमेन की सारी जानकारी भरना पड़ती है। समस्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर संपूर्ण जानकारी या खाता नंबर आदि नहीं मिल पाते हैं। वहीं तकनीकि गड़बड़ी आने से जानकारी शो नहीं करती है। इस पर हमें अधिकारियों द्वारा कहा जाता है कि योजनाओं के तहत प्रसूति महिला को राशि व भुगतान नहीं मिलता है। तो एएनएम की वेतनवृद्धि रोक दी जाएगी।
न्यू बहु उददेशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डीके पटेल ने बताया कि एएनएम को दिए गए अनमोल एमपी टेबलेट में डाटा एंट्री करने समय पर समस्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए जाने के कारण उपलब्धि लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो पाती है। हितग्राहियों का भुगतान में रूकावट होती है। एएनएम पर कार्यवाही की जाती है। जिसको लेकर शुक्रवार को सभी एएनएम अपने कार्यालय में टेबलेट जमा करेंगे। जिसकी सूचना सीएमएचओ कार्यालय में दे दी गई है।
Published on:
13 Aug 2021 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
