24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्पदंश से बचने सीएचसी-पीएचसी तक पहुंचाई एंटी स्नेक वेनम, 1000 बायल दवा और मंगवाई

बारिश के चार माह अधिक घातक

2 min read
Google source verification
सर्पदंश से बचने सीएचसी-पीएचसी तक पहुंचाई एंटी स्नेक वेनम, 1000 बायल दवा और मंगवाई

सर्पदंश से बचने सीएचसी-पीएचसी तक पहुंचाई एंटी स्नेक वेनम, 1000 बायल दवा और मंगवाई

मंडला. बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। बारिश में सर्पदंश के केस बढ़ जाते हैं। इस विशेष सावधानी रखने की जरूरत होती है। अंधविश्वास व झाड़-फूंक कराने और समय से इलाज न होने पर सर्पदंश से पीड़ित की जान भी जा सकती है। इन दिनों खेत खलिहान में बारिश का पानी भर जाने से जहरीले सांप गांवों की तरफ रूख करने लगते हैं। पहली बारिश के साथ ही जमीन और बाहरी तापमान में अंतर होने के कारण सांपाें का निकलना शुरू हो जाता है। ये बारिश के दौरान गांव के खपरैल, घास फूंस के मकान, पुरानी लकड़ी के ढेर समेत अन्य सुरक्षित स्थानों पर छिपे रहते हैं। इन्हीं जगहों पर सर्प दंश की घटना अधिक होने की संभावना भी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सांप से काटे जाने का अधिक शिकार होते हैं। जिसके लिए जिले में एंटी स्नेक वेनम की व्यवस्था कर ली गई है। समय पर उपचार मिल जाए तो सर्पदंश से पीड़ित की जान बचाई जा सके। जानकारी अनुसार वर्ष 2022-23 के लिए जिले में 1345 एंटी स्नेक वेनम बायल उपलब्ध थे। 1345 के स्टाक से 1185 एंटी स्नेक वेनम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दिए जा चुके है। जिला स्थित स्टोर में फिलहाल 160 बायल स्टाक में है। वहीं 1000 बायल का ऑर्डर कर दिया गया है, जो जल्द ही जिले के स्टोर में उपलब्ध होगा। बता दें कि स्वास्थ्य केन्द्रों में स्नेक वेनम बायल अभी उपलब्ध है। बारिश के पूर्व ही सर्पदंश के केस आने से पहले ही जिले के नौ विकासखंड में बायल उपलब्ध कराया दिया गया है। जिससे सर्पदंश से पीड़ितों को समय पर एंटी स्नेक वेनम मिल सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी है। बताया गया कि बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं अधिक होती है। सर्पदंश से पीड़ित को बचाने के लिए इस वर्ष बारिश के पूर्व ही प्रत्येक विकासखंड में इसकी व्यवस्था करा दी गई है। लगभग 100 वायल एंटी स्नेक वेनम के जिले के हर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध करा दिए गए है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी जरूरत के हिसाब से एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध है। जिससे सर्पदंश की घटना से निपटा जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके।