22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर के व्यस्ततम इलाकों में बन चुके ऑटो अस्थाई स्टैंड

ऑटो की धमाचौकड़ी से राहगीर परेशान

2 min read
Google source verification
नगर के व्यस्ततम इलाकों में बन चुके ऑटो अस्थाई स्टैंड

नगर के व्यस्ततम इलाकों में बन चुके ऑटो अस्थाई स्टैंड

मंडला. जिला मुख्यालय में ऑटो की धमाचौकड़ी मुसीबत बनी हुई है। नगर के व्यस्ततम इलाकों में ऑटो अस्थाई स्टैंड बना चुके है। सवारियों के लिए मुख्य बाजार और चौराहों में ऑटो का डेरा रहता है। लेकिन प्रशासन के द्वारा ऑटो के आतंक से निजात दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है। जिससे समस्या बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक मंडला शहर में ऑटो अव्यवस्था फैला रहे है। मंडला के व्यस्थम इलाके सब्जी मंडी रोड, बड़ चौराहा, चिलमन चौक, तहसील तिराहे में ऑटो आकर खड़े हो रहे हैं। यहां सवारी बैठाने के लिए ऑटो की लाइन लगने से आवाजाही करने वालों को परेशानी हो रही है। जाम के हालात निर्मित होते है। शाम के समय पैदल चलना मुश्किल है। हद तो तब होती है जब यहां यातायात पुलिस के प्वाइंट लगे होने के बाजवूद ऑटो खड़े कर सड़क में अव्यवस्था बनाई जाती है। यहां बाजार मे ऑटो की धमाचौकड़ी से विवाद की स्थिति निर्मित होती है। हादसे की संभावना बनी रहती है। खासकर चिलमन चौक में पड़ाव मार्ग ऑटो चालक ब्लाक कर देते है । इस स्थिति में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। चालकों के द्वारा पूरे शहर में मनमानी की जा रही है। लेकिन कोई ध्यान देने वाला नही है। समस्या बनी हुई है।

अब तक चिन्हित नहीं हो सका ऑटो स्टैंड

मंडला जिला मुख्यालय में महाराजपुर के लिए ज्ञानदीप, डिंडौरी रोड के लिए डिंडौरी नाका, हाइवे के लिए बस स्टेंड के पास और पुरवा रोड के लिए पुल के पास अस्थाई स्टेंड बनाये गये थे लेकिन अब यहां ऑटो खड़े नही हो रहे है। ऑटो स्टेंड भी नही होने की बात सामने आ रही है। पिछले चार माह मे नपा अस्थाई ऑटो स्टैंड के लिए जगह नही तलाश पा रही है। शहर की समस्या से कोई सरोकर नही है।

संरक्षण मिलने से बढ़ रही मनमानी

यहां शहर में ऑटो की धमाचौकड़ी पर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नही की जाती है। यातायात पुलिस के प्वाइंट होने के बावजूद ऑटो खड़े होते है। पुलिस के द्वारा लापरवाह ऑटो चालकों के चालान नही बनाए जा रहे है। जिसके कारण शहर में ऑटो की समस्या बनी हुई है। पुलिस का ऑटो चालकों को संरक्षण मिला हुआ है। जिससे ऑटो चालक मनमानी करते रहते है।